अंक ज्योतिष के अनुसार तीन का अंक उन लोगों के जन्म का माना जाता है जो किसी माह की 3122130 तारीख़ को जन्मे हों। आगामी वर्ष-2019 तीन अंक वालों के लिए पूर्णत: बदलाव लेकर आ रहा है।

अंक 3 बृहस्पति ग्रह का सूचक होता है, जो कि फलित एवं अंक ज्योतिष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे हम उस शक्ति-श्रृंखला का आरंभ कह सकते हैं जो तीन के अंक से लेकर 9 के अंक तक सभी अंकों में निहित होता है। इस अंक का प्रत्येक श्रृंखला के तीसरे अंक अर्थात् 3,6,9 से तथा इनके सभी योगों से विशेष संबंध रहता है। इन अंकों को किसी भी तरह से जोड़ें कुल योग 9 ही आएगा। अतः तीन अंकों वाले व्यक्ति दूसरों के प्रति अति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाते हैं।  

महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी

अंक ज्योतिष के अनुसार, तीन का अंक उन लोगों के जन्म का माना जाता है, जो किसी माह की 3,12,21,30 तारीख़ को जन्मे हों। आगामी वर्ष-2019 तीन अंक वालों के लिए पूर्णत: बदलाव लेकर आ रहा है। इस अंक वाले वर्ष पर्यंत प्रभावशाली रहेंगे। वर्ष 2019 को जोड़ने पर भी 12 अर्थात् 3 का अंक ही आएगा। इस अंक के जातकों की महत्वाकांक्षा सर्वथा पूर्ण होगी। बिना किसी के अधीन रहते हुए स्वतंत्र रूप से व्यापार या स्वक्षेत्र में यश-धन अर्जित करेंगे।

साल भर रहेंगे उच्च शिखर पर


आमतौर पर तीन अंक वाले दूसरों पर आधिपत्य ज़माने के आदी होते हैं। चूंकि इनकी प्रवृति शासक की होती है; इसलिए इस अंक वाले वर्ष भर अपने उच्च शिखर पर रहेंगे। बहुप्रतीक्षित या लम्बित कार्य-योजना मार्च से सितम्बर के मध्य पूर्ण होंगी। तीन अंक आगामी वर्ष में अति भाग्यशाली होगा- नौकरी, व्यापार से लेकर राजनीतिक, सामाजिक जीवन तक के लोगों को तीन का अंक विशेष सफलता प्रदान करेगा।

 

 

इस समय किया कार्य होगा सफल

कार्य एवं निष्ठा का उचित मूल्यांकन होगा। तीन अंक वाले व्यक्तियों को विशेष रूप से 19 फ़रवरी-2019 से 27 दिसम्बर-2019 के मध्य अति लाभ की स्थिति बनेगी। अतः किसी भी व्यापार अथवा कार्य-योजना को तीन अंक वाले लोग इसी अवधि में कार्यान्वित करें। यदि तीन अंक से मेल खाने वाले दिनों में ही कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप दें तो सफलता स्वतः प्राप्त होगी। इस अंक से मेल खाते दिन किसी भी माह की 3,12,21,30 तारीख़ होती है। इस अंक वाले वर्ष भर प्रभावशाली रहेंगे।                    

सरकारी या व्यक्तिगत कर्मचारी, जिनका जन्मांक तीन हो, आगामी वर्ष में निश्चित पदोन्नति के सुयोग से जुड़ेंगे।एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट या शेयर मार्केट से संबंधित लोग लाभ में रहेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान


तीन अंक वालों की कुछ कमज़ोरियां भी हैं, जिनका वर्ष भर ध्यान रखना हितकारी होगा; जैसे-अति लाभ होने पर अहं तथा तानाशाही का भाव प्रबल होना, जिसके कारण अनेक अप्रत्याशित शत्रु उत्पन्न होंगे, जिनका सामना करना लगभग कठिन होगा। साथ ही, अनर्गल व्यय बढ़ेगा, जिसका भविष्य की दृष्टि से नियंत्रण आवश्यक है। हठधर्मिता से उत्पन्न क्रोध अनायास पराजय का कारण बन सकता है। अतः इन कमज़ोरियों की ओर ध्यान देते हुए तीन अंक के जातक भाग्योदय-वर्ष का पूर्ण लाभ उठाएं।

शुभ दिन: बृहस्पतिवार और मंगलवार। ये दिन तब अधिक प्रभावशाली होंगे, जब तीन अंक वाली ही तारीख़ हो।तीन के परस्पर विनिमय होने वाले अंक 6,9,15,18,24,27 हैं, इन तारीख़ों में तीन का अंक विशेष प्रभावशाली रहेगा।

शुभ रंग: नीला( नेवी ब्लू), गुलाबी, गहरा लाल।

शुभ रत्न: पीला हीरा, बिल्लौर एवं पुखराज।

वर्ष पर्यंत इन रत्नों को धारण करें भाग्य उत्तमता से साथ देता रहेगा।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

अंकशास्त्र: 3 अंक वाले रचनात्मकता के होते हैं धनी, इस करियर में होंगे कामयाब

Numerology : नंबर तीन बोले तो सबका 'गुरु', नॉलेज का खजाना

Posted By: Kartikeya Tiwari