अंक ज्योतिष के अनुसार आगामी वर्ष-2019 पांच अंक वालों के लिए घनिष्ठ मित्र साबित होगा। बुध-शनि की परस्पर मित्रता के कारण यह वर्ष इस अंक वालों के लिए अति सहिष्णु वातावरण में व्यतीत होगा।

5 का अंक बुध ग्रह-नक्षत्र का सूचक है तथा बुध की ही भांति अपने गुण-स्वभाव में चंचल एवं अस्थिर होता है। अंक 5 के वे व्यक्ति माने जाते हैं, जो किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे हों; किंतु यदि इस अंक के लोग 5 की अवधि अर्थात् 21 मई से 27 जून या 21 अगस्त से 27 सितम्बर के मध्य में जन्मे हों तो और अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं।

कार्य—योजनाएं बिना बाधा के पूरी होंगी

अंक ज्योतिष के अनुसार, आगामी वर्ष-2019 पांच अंक वालों के लिए घनिष्ठ मित्र साबित होगा। बुध-शनि की परस्पर मित्रता के कारण यह वर्ष इस अंक वालों के लिए अति सहिष्णु वातावरण में व्यतीत होगा। सभी कार्य-योजनाएं अविघ्न पूर्ण होंगी। बौद्धिकता-कर्मठता में वृद्धि होगी।

ये 3 महीने उपलब्धि का होगा


7 अक्टूबर से 19 दिसम्बर के मध्य 5 अंक वालों के लिए उपलब्धि का समय होगा। हालांकि, कुछ ख़ास व्यक्तियों या कार्यों को लेकर थोड़े समय के लिए तनाव भी हो सकता है, जो तत्काल आत्मलोचन से दूर भी हो जाएगा।

शेयर मार्केट और एक्सपोर्ट से जुड़े लोगों को मिलेगी अच्छी सफलता

धनोपार्जन के नवीनतम मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर एवं कलात्मक व्यापार वालों को विशेष लाभ होगा। अभिनय के क्षेत्र से जुड़े पांच अंक वाले प्रतिष्ठा की उच्चता प्राप्त करेंगे। स्टॉक एक्सचेंज तथा एक्सपोर्ट्स के कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी। वर्ष के मध्य में सुदूर देशों की व्यापारिक दृष्टि से यात्रा के पूर्ण योग हैं।

 

मन को स्थिर रखकर काम करें

इस अंक वाले जातक कोई भी समस्या या कठिनाई आने पर स्व-विवेक से शीघ्र ही उस परिस्थिति से मुक्त होंगे। अधिक समय तक पांच अंक वाले किसी भी कष्ट या समस्या के शिकार नहीं होंगे। स्वभाव में कार्य की शीघ्रता एवं चंचलता रहेगी, अतः मन को स्थिर करके ही चलना श्रेयस्कर होगा।

विद्यार्थियों के लिए स्वर्णिम वर्ष, अच्छे परिणाम मिलेंगे


विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष स्वर्णिम होगा। थोड़े श्रम में अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी। इस अंक के व्यक्तियों का सप्ताह में भाग्यशाली दिन बुध एवं शुक्रवार है। यदि इन दिनों में इनका अपना अंक भी पड़ता हो तो उसका प्रभाव और भी बढ़ जाएगा।

शुभ रंग और रत्न

पांच अंक वाले व्यक्तियों के लिए सभी चमकीले रंग भाग्यशाली होंगे। इस अंक वालों की सबसे बड़ी कमज़ोरी क्रोध एवं चिड़चिड़ापन है, जिससे इनका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है; इस कुप्रवृत्ति को स्वयं से दूर रखने के लिए पन्ना रत्न धारण करना लाभप्रद होगा।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

अंकशास्त्र: 5 अंक वाले कई गुणों में होते हैं निपुण, इस क्षेत्र में होते हैं सफल

Numerology : नंबर फाइव बोले तो पर्सनालिटी में डाइनेमिक पंच और थोड़ा सा रिस्क

 

Posted By: Kartikeya Tiwari