अंक ज्योतिष के अनुसार अंक छः शुक्र ग्रह-नक्षत्र का द्योतक है। ऐसे सभी व्यक्तियों का जन्मांक छः माना जाता है जो किसी महीने की 6 15 और 24 तारीख़ को जन्मे हों। इस अंक का प्रभाव और अधिक तब बढ़ जाता है जब यदि वे ‘अंक छः के घर’ अर्थात् 20 अप्रैल से 27 मई और 21 सितम्बर से 27 अक्टूबर के मध्य जन्मे हों।

आगामी 2019 का वर्ष छः अंक वालों के लिए कर्म प्रधान, धन-प्राप्ति की दृष्टि से भाग्य का माइल स्टोन साबित होगा। अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में इस अंक वाले दृढ़ प्रतिज्ञ होंगे। एक तरह से सफलता प्राप्त करने में छः अंक वाले हठधर्म का निर्वहन भी कर सकते हैं। चूंकि, छः का अंक लोटस फ्लावर का प्रतीक है, इस अंक के लोग अनेक समस्याओं के दलदल में रहते हुए भी पूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक छः शुक्र ग्रह-नक्षत्र का द्योतक है। ऐसे सभी व्यक्तियों का जन्मांक छः माना जाता है, जो किसी महीने की 6, 15 और 24 तारीख़ को जन्मे हों। इस अंक का प्रभाव और अधिक तब बढ़ जाता है जब यदि वे ‘अंक छः के घर’ अर्थात् 20 अप्रैल से 27 मई और 21 सितम्बर से 27 अक्टूबर के मध्य जन्मे हों।

मान—सम्मान बढ़ेगी, लेकिन अधिक भावुकता घातक होगी


आगामी वर्ष में छः अंक वाले लोगों का व्यक्तित्व परिवार से समाज तक व्याप्त रहेगा, जिसके चलते दूसरों को सहज रूप से अपनी ओर आकर्षित करके समस्त योजना व कार्य को मूर्तरूप देंगे। अधिक भावुकता इनके लिए घातक होगी। आदर्शवादी होने के कारण समाज एवं कार्य-क्षेत्र में इस अंक वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा।

 

 

इस क्षेत्र के लोग होंगे सफल

कलात्मक भवनों का निर्माण, मूर्तिकला, संगीत एवं रंगमंच से जुड़े 6 अंक के व्यक्ति सर्वथा वर्ष भर सफल रहेंगे। इस अंक वालों की सबसे बड़ी कमजोरी दूसरों का सही मूल्यांकन न करते हुए किसी निर्णय पर पहुंचने की शीघ्रता; ऐसे व्यक्तियों को नुकसान पहुंचा सकती है।इस परिस्थिति में वैमनस्य और आपसी मतभेद उत्पन्न होगा। बदले की भावना भी ऐसे व्यक्तियों का बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है। अतः गणेश जी की पूजा-आराधना करने से सर्वथा दोषमुक्त सफलता मिलेगी।

इन अंक वालों के साथ साझेदारी होगी सफल


3, 6 और 9 अंक वालों के साथ कार्य-व्यापार करने से अच्छी सफलता मिलेगी। आगामी वर्ष में छः अंक के व्यक्तियों को अपने ही अंक के अंतर्गत पड़ने वाली तिथियों में अपनी समस्त योजनाओं को कार्यरूप देना उचित होगा। ये अनुरूप तिथियां किसी भी माह की 6, 15, 24 तारीखें हैं। यदि इन तारीख़ों में मंगल-बृहस्पति एवं शुक्रवार हो तो और भी उत्तम होगा।

शुभ रंग और रत्न

इस अंक के लोगों को नीला और गुलाबी रंग का प्रयोग करना भाग्यप्रद होगा।

इस अंक वालों का भाग्यशाली रत्न फ़ीरोज़ा और पन्ना है।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

अंकशास्त्र: 6 अंक वाले व्यवसाय में होते हैं सफल, यह भी है करियर विकल्प

Numerology : विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं नंबर सिक्स वाले

 


Posted By: Kartikeya Tiwari