- नर्सो ने किया सवाल आयोग भ्रष्ट नहीं तो चुप क्यों

PATNA (15 Dec) : सोमवार को पीएमसीएच में कान्ट्रेक्ट नर्सो की स्ट्राइक का ख्म्वां दिन था। कैंपस में नर्सो ने थाली पीटकर अपना विरोध जताया। बिहार कांट्रेक्ट ग्रेड ए नर्सेज एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि किसकी बात की जाए। सभी बहरे बने हुए हैं। हमलोगों ने थाली पीटकर निकम्मी सरकार को जगाने का प्रयास किया है। उन्होंने आक्रोशित होकर सवाल किया कि आखिर इतने दिनों के बाद भी कोई बातचीत या कोई हल नहीं निकला है। अगर आयोग सच्चा है तो मेरिट लिस्ट क्यों नहीं जारी करता है।

आयोग जवाब दे, चुप्पी क्यों

स्ट्राइक पर बैठी कांट्रेक्ट नर्सो ने कहा कि इतने दिनों बाद भी न तो नियुक्ति पर कोई स्थिति स्पष्ट की जा रही है और न ही बिहार कर्मचारी आयोग ने कोई जवाब दिया है। आखिर क्या करें। आयोग भ्रष्टाचार में लिप्त है। नर्सो ने सामुहिक रूप से इस बात को उठाया कि क्ब् सितंबर, ख्0क्ब् की रात में हम नर्सो ने अपनी स्ट्राइक को समाप्त किया था। इस मौके पर स्ट्राइक कर रही नर्सो में रीना कुमारी, रूबी कुमारी, सबिता कुमारी, गीता कुमारी व अन्य मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive