तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां हाल ही हुई अपनी शादी के बाद सिंदूर लगाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। एक ओर जहां शाही इमाम का कहना है कि नुसरत की शादी इस्लाम के हिसाब से वैध नहीं है। वहीं नुसरत के समर्थन में साध्वी प्राची समेत अन्य भाजपा नेता उतर आई हैं।


नई दिल्ली (एएनआई) । अभिनेत्री व टीएमसी सांसद नुसरत ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद से वह अपनी शादी को लेकर लगातार विवादों में घिरी हैं क्योंकि वह संसद में सिंदूर लगाकर पहुंची थी।उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो चुका है। रविवार को फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नुसरत जहां  की व्यापारी निखिल जैन संग शादी इस्लाम के अनुसार वैध नहीं है। मुझे नहीं पता कि फतवे में क्या उल्लेख किया गया है, लेकिन इस्लाम 'सिंदूर' लगाने की अनुमति नहीं देता है।ये रिश्ता दिखावे का लग रहा है


यह इस्लाम की संस्कृति नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनका यह रिश्ता दिखावे का लग रहा है। इस शादी को जैन व मुसलमान दोनों ही नहीं मानेंगे। नुसरत अब ना तो मुस्लमान है और ना ही जैन। नुसरत ने  एक बड़ा अपराध किया है। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक मुस्लिम बस एक मुस्लिम से ही शादी कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता चला की नूसरत एक अभिनेत्री है और वहां लोग धार्मिकप्रथाओं की फिक्र नहीं करते हैं। जो उनका मन करता वो बस वहीं करते हैं। वहीं नुसरत के समर्थन में कुछ महिला नेता उतरी हैं। समर्थन में उतरी ये महिला नेताअभिनेत्री से राजनेता बनी भाजपा नेता शाजिया इल्मी का कहना है कि हर महिला को अपनी पसंद के कपड़े पहनने और अपनी पसंद के अनुष्ठान का पालन करने का हक है। नुसरत जहां सिंदूर लगाना चाहें या नहीं यह उनकी इच्छा है। वहीं साध्वी प्राची का कहना है कि नुसरत हमारे समुदाय में आई क्योंकि उनका भविष्य हमारे धर्म में सुरक्षित है और हिंदू धर्म महिलाओं का सम्मान होता है। इसके साथ उन्होंने मौलवी पर निशाना साधते हुए उन्हें गंदे विचारों वाला व्यक्ति तक कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग सुर्खियां पाने के लिए ऐसा बोलते हैं। बता दें कि सांसद नुसरत जहां 25 जून को संसद में शपथ लिया था। हाथों में चूड़ियां व मांग में सिंदूर सजाकर लोकसभा पहुंची सांसद नुसरत जहां, दोस्त मिमी संग ली शपथहाथों में मेहंदी व चूड़ियां पहनी हुई

इस दाैरान उनकी मांग में भी हिंदू और जैन महिलाओं द्वारा पारंपरिक रूप से लगाया जाने वाला सिंदूर दिख रहा था। इसके अलावा उन्होंने सफेद और गुलाबी रंग की साड़ी भी पहनी हुई थी और हाथों में मेहंदी व चूड़ियां भी पहनी हुई थी। शपथ के बाद टीएमसी सांसद ने स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छुए और उनका आशीर्वाद मांगा। सासंद नुसरत 17 से 18 जून को तुर्की में अपनी शादी समारोह में व्यस्त थी। इसलिए संसद सत्र के पहले दिन शपथ लेने नहीं पहुंची थी। नुसरत जहां बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उन्हाेंने हाल ही में कोलकाता के व्यापारी निखिल जैन से शादी की। नुसरत अगले महीने 4 जुलाई को कोलकाता में रिसेप्शन देंगी।

Posted By: Shweta Mishra