Allahabad: अब स्कूल की बागडोर छात्र संसद के प्रधानमंत्री संभालेंगे. वेडनेसडे को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन किया गया. इसके बाद संसद के प्रधानमंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सरस्वती वंदना के बाद चीफ गेस्ट सीनियर एडवोकेट अशोक मेहता ने छात्र सांसदों को शपथ दिलाई. इस दौरान किशोर भारती के प्रधानमंत्री के लिए योगेश सिंह व बाल भारती के प्रधानमंत्री के लिए अंकित यादव को शपथ दिलायी गई.


दायित्वों की दी जानकारी

छात्र सासंद को शपथ दिलाने के दौरान उन्हें स्कूल के प्रति दायित्वों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि प्रधानमंत्री किस तरह अपने मंत्रीपरिषद के साथ काम करता है। शिवम् दूबे, मानवेन्द्र सिंह को किशोर भारती के उप प्रधानमंत्री व बाल भारती में शशांक मिश्र, अमन मौर्य को उप प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ दिलाई गई। दूसरे मेंबर्स को भी इस दौरान शपथ दिलाई गई। प्रोग्राम के अंत में प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी ने सभी गेस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया. 

Posted By: Inextlive