अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने विरोधियों से देश में नई नौकरियां पैदा करने की उनकी योजनाओं के लिए समर्थन मांगा है.

अमरीकी कांग्रेस की एक संयुक्त सभा में दिए गए एक असाधारण भाषण में ओबामा ने देश में मज़दूरों, अध्यापकों, सेवा निवृत्त सैनिकों और अरसे से बेरोज़गार रहे लोगों के लिए और अधिक नौकरियां पैदा करने का वादा किया है।

बराक ओबामा ने कहा, "मैं कांग्रेस में अपनी योजना भेज रहा हूं जिसे तुरंत पास कर देना चाहिए। इसका नाम है अमेरिकन जॉब्स एक्ट। इस विधेयक के बारे में कुछ भी विवादास्पद नहीं होना चाहिए। इस विधेयक में जो प्रस्ताव हैं, उनको दोनों दलों का समर्थन है."

विपक्ष ने कहा भाषण चुनावीअमेरिकन जॉब एक्ट पर साढ़े चार अरब डॉलर ख़र्च किए जाने हैं। ओबामा ने कांग्रेस से इस विधेयक को पास करने की गुज़ारिश की है। बराक ओबामा ने कहा कि अमरीकी लोग अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभा रहे हैं और अब प्रश्न ये है कि क्या राजनीतिज्ञ अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे या नहीं।

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि उनके प्रस्तावव से अमरीका में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात प्रणाली का निर्माण होगा और साथ ही 35 हज़ार स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। लेकिन विपक्षी दल रिपब्लिकन पार्टी ने इसे नौकरियों की नहीं, चुनाव की योजना बताया है।

ओबामा के इस भाषण के समय कांग्रेस की बैठक में ना जाने वाले एक रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि पाल ब्रोन ने इसे राजनीतिक भाषण क़रार दिया है। अन्य आलोचकों का कहना है कि ओबामा के भाषण में उनकी योजना के बारे में जानकारी का अभाव था।

बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता मार्कुस जॉर्ज के अनुसार ओबामा अब इस विधेयक को लेकर विभिन्न पक्षों से वार्ताएं करने वाले हैं। उनके अनुसार अगर रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकन जॉब्स एक्ट को ख़ारिज करती है तो व्हाइट हाउस उन्हें आर्थिक विकास में बाधक क़रार दे देगा। इस समय अमरीका में बेरोज़गारी दर नौ प्रतिशत है और राष्ट्रपति ओबामा की लोकप्रियता काफ़ी नीचे है।

Posted By: Inextlive