अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिए हैं. ओबामा ने कहा कि मोदी भारतीय ब्‍यूरोक्रेसी को दुरस्‍त कर रहे हैं.

मोदी की तारीफ में उतरे ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व की तारीफ करना शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी की इच्छाशक्ति से काफी प्रभावित हैं. इसके साथ ही ओबामा ने कहा कि मोदी भारतीय ब्यूरोक्रेसी को ठीक कर रहे हैं. इसके लिए ओबामा ने मोदी को 'मैन ऑफ एक्शन' बताया. उन्होंने कहा कहा कि मोदी ने भारत में सुस्त नौकरशाही में नई जान फूंकने की कोशिश की है. मोदी ने नौकरशाही में सुस्ती को खत्म किया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि मोदी अपने प्रयासों में कितने सफल होते हैं.
मोदी ने किया प्रभावित
भारतीय प्रधानमंत्री के बारे में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी ने मुझे प्रभावित किया है. ओबामा ने मोदी की तारीफ बिजनेस राउंड टेबल में कही, जिसमें अमेरिका के टॉप बिजनेस मैन शामिल हुए थे. इस बिजनेस राउंड टेबल का आयोजन अमेरिका और विश्व की आर्थिक स्थिति की चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि बीजिंग, म्यांमार और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों की दस दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra