फर्स्ट टाइम इंडिया में रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने आ रहे अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा की इंडिया विजिट के दौरान उनकी वाइफ मिशेल ओबामा तो उनके साथ होंगी लेकिन इस कपल की दोनों बेटियां साशा और मालिया उनके साथ कंट्री में नहीं आ रहीं हैं.


जब इंडिया में बेटियों के लिए स्पेशल मूवमेंट की शूरुआत करते हुए पीएम मोदी बेटियों की भीख मांग रहे हैं तब इंडिया विजिट पर आ रहे अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ उनकी दोनों डाटर्स इंडिया नहीं आ सही हैं ये इंफार्मेशन यूएस प्रेसिडेंट के वाइस नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर बेन रोड्स ने दी है. उन्होंने बताया कि साशा और मालिया स्कूल में वेकेशन होने पर ही अपने पेरेंटस के साथ अब्रॉड टुअर्स पर जाती हैं. फिलहाल उनकी प्रॉयोरिटी स्कूल है. रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट ओबामा, वाइफ मिशेल के साथ 25 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे. रोड्स के अकॉर्डिंग अमेरिकी प्रेसिडेंट फर्स्ट टाइम रिपब्लिक डे जैसे बड़े इवेंट में शामिल होने नई दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब अमेरिकी प्रेसिडेंट किसी देश के नेशनल डे पर ऑग्रेनाइज इवेंट का हिस्सा बनेंगे.
रोड्स ने कहा, यह अनूठा समारोह है. इंडिया अमेरिका के रिलेशन की हिस्ट्री और भारत में रिपब्लिक डे की इंर्पोटेंस को देखते हुए इसकी सिंबालिक वैल्यु बहुत ही ज्यादा है. यही वजह है कि इस मौके पर इंडिया आने के इनविटेशन को एक्सेप्ट् कर के प्रेसिडेंट बहुत खुश हैं. सिक्योरिटी अरेंजमेंटस के सवाल पर रोडस ने कहा कि नई दिल्ली में सिक्योरिटी के इंतजाम उसी तर्ज पर किए गए हैं, जैसा वाशिंगटन में प्रेसिडेंट के स्वीरिंग इन समारोह में होता है.  ओबामा के साथ कई सीनियर ऑफीशियल्स और रिप्रेंजेंटेटिव नई दिल्ली आएंगे. इनमें नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर सुसान राइस, इंडियन ओरिजन के अमेरिकी सांसद एमी बेरा, हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव में डेमोक्रेट पार्टी की लीडर नैंसी पेलोसी, डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वार्नर, कामर्स मिनिस्टर प्रिट्जकर, बिजनेस रिप्रेंजेटेटिव माइक फ्रॉमैन और क्लाइमेट चेंज पर ओबामा के एडवाइजर जॉन पॉडेस्टा खास तौर पर शामिल हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth