स्‍मार्टफोन के दीवानों के लिए Obi ने अपनी दुनिया में एक नया अवतार उतारा है. इसके साथ ही यह दावा किया है कि 6450 रुपये की एमओपी पर व्‍हाइट कलर के ऑप्‍शन में Obi का ये नया Alligator S454 स्‍मार्टफोन अपने चाहने वालों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहेगा. इस फोन की एमआरपी पड़ेगी 7990 रुपये.

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर
अब बात करें फोन के स्पेसिफिकेशन की तो 4.5 इंच डिस्प्ले के साथ Obi Alligator S454 पर आपको मिलेगा 960 x 540 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन. फोन को पावर देता है क्वाड कोर मीडिया टेक प्रोसेस, जिसकी क्लॉक स्पीड है 1.3GHz. इस प्रोसेसर पर यूजर को मिलेगी 1 GB की रैम और इसकी इंटरनल स्टोरेज है 8 GB. इसके अलावा मेमोरी को 32 GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन पर डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस रन करता है.   
कैसा है फोन का कैमरा
मोबाइल से फोटो लेने के शौकीन हैं तो इस पर आपको मिल रहा है 8 मेगापिक्सलस का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा भी. इसके साथ ही कनेक्टीविटी के लिए फोन देगा 3G और WiFi की सुविधा भी. फोन की बैट्री 1600 mAh है.
नवंबर में Obi ने उतारा था Hornbill S551 स्मार्टफोन
इससे पहले नवंबर में Obi मोबाइल्स ने Hornbill S551 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. गौरतलब है कि वह भी किटकैट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड था. 1.3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच है. वहीं इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल्स और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस फोन पर भी आपको मिल रहा है 8 GB का इंटरनल स्टोरेज, जिसे आप 32 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. इसकी बैट्री 2200 mAh है और कीमत है 9,230 रुपये.
एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Obi Alligator S454 Smartphone

Sim

Dual SIM

Display

4.5 inch display with 960 x 540 pixels resolution

Memory

1GB RAM 8GB internal memory, up to 32GB expandability

Connectivity

WiFi, Bluetooth, 3G and GPS

Camera

8 megapixel primary camera, 2 mp front camera

OS

4.4 Kitkat operating system

CPU

1.3 GHz MediaTek MT6582

GPU

Mali 400 MP2 GPU

Battery

1600 mAh battery

Price

Rs. 7,990





 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma