- DM सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

- विकास भवन में 47 अधिकारी-कर्मचारी नदारद मिले

ALLAHABAD: काम में लापरवाही बरतने वालों को यूपी गवर्नमेंट छोड़ने वाली नहीं है। यही रीजन है कि मंगलवार को सरकारी विभागों में डीएम सहित दूसरे अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर 9भ् कर्मचारियों-अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर अब्सेंट लगा दी। इनमें से आधे तो अकेले विकास भवन में नदारद मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने सहित शोकॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

कहां कौन था गायब

मंगलवार सुबह डीएम पी गुरु प्रसाद खुद विकास भवन के औचक निरीक्षण पर रहे। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एसएन त्रिपाठी, परियोजना अर्थशास्त्री बीके सिंह यादव, लघु सिचाई कार्यालय के एई डीएस तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसपी वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ। एस सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनय सिंह सहित कुल ब्7 कर्मचारी-अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं सहायक निबंधक सहकारी समितियां कार्यालय में सबसे अधिक नौ कर्मचारी गायब रहे।

फ्0 मई तक मांगी रिपोर्ट

सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह के औचक निरीक्षण में बीएसए ऑफिस के चार कर्मचारी गायब मिले तो एडीएम वित्त एवं राजस्व ने भी कई विभागों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दो एसके राव, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता राकेश अत्री, पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय मार्ग खंड एक के अधिशाषी अभियंता अतुल माहेश्वरी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सीडीओ सहित अन्य विभागाध्यक्षों से अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में मंतव्य सहित रिपोर्ट फ्0 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive