Allahabad : अब कुंभ से संबंधित जानकारी के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. पहली बार मेला प्रशासन ने इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट लांच की है. जहां पर न केवल कुंभ के इतिहास की जानकारी मिलेगी बल्कि कुंभ के आयोजन की अद्वितीय फोटोग्राफ्स भी देखने को मिलेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप लॉग ऑन करें www.tirthrajprayagkumbh.in.

कुंभ की क्या है कहानी

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक तो कुंभ का इतिहास काफी पुराना है। कुंभ की शुरुआत क्यों और कैसे हुई इसकी सटीक जानकारी मिलना तो मुश्किल है, लेकिन आस्था से जुड़ी कई कहानियां हैं जिसमें तीन कहानियों को मान्यता मिली है। तीनों ही कहानियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भगवान जुड़े हैं। पहली कहानी महर्षि दुर्वासा से जुड़ी है। दूसरी कहानी महर्षि कश्यप की वाइफ कटू विदिता की है तो तीसरी समुद्र मंथन से जुड़ी है।

13 अखाड़ों की पूरी डिटेल

माघ मेला ऑफिसर की मानें तो इस वेबसाइट में कुंभ से जुड़ी हर जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि कुंभ में आने वाले सभी 13 अखाड़ों की पूरी डिटेल अवेलेबल कराई जाए। आस्था की नगरी इलाहाबाद में कुंभ के साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों की फोटोग्राफ्स अपलोड की जा चुकी है, जिसमें संगम एरिया में स्थित शंकर भगवान का मंदिर, सरस्वती घाट के पास मनकामेश्वर मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, राम मंदिर आदि की जानकारी भी होगी।

पर्यटकों को मिलेगी जानकारी

इस वेबसाइट का सबसे ज्यादा फायदा पर्यटकों को मिलेगा। कुंभ में प्रयाग की धरती पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की आस्था से जुड़ी नगरी के बारे में जानने को मिलेगा। बेसिक जानकारी होने से उनके यहां के बाद उत्सुकता और बढ़ेगी। इससे न केवल इलाहाबाद में विदेशी पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा बल्कि टूरिज्म बढऩे से लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

 

Posted By: Inextlive