आगरा. सुनो भइया. सलाद में प्याज नहीं है. इस प्लेट में थोड़ी सी प्याज लगवा दो. कमला नगर निवासी प्रशांत कुमार दिल्ली से आए अपने फ्रेंड्स को ट्यूजडे लेट ईवनिंग हाइवे स्थित भगवती ढाबे पर खाना खिलाने पहुंचे थे. खाना लगाने से पहले जब टेबल पर सलाद की प्लेट आई तो प्लेट में से प्याज गायब था. प्रशांत ने जब प्याज की डिमांड की तो पता लगा कि सलाद में प्याज नहीं मिल पाएगी.


आसमान छू रहे है प्याज के रेटप्याज एक बार फिर से सुर्खियों में है। मार्केट में प्याज का रेट 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। वही प्याज जो कुछ दिनों पहले तक 20 से लेकर 30 रुपये प्रति केजी तक सेल हुई थी, प्याज अब आगराइट्स के आंसू निकलवाने के लिए तैयार है। प्याज पर महंगाई की मार का असर सिटी में साफ दिखाई दे रहा है। कुछ दिनों पहले तक दिल खोलकर प्याज से झोला भरने वाले लोग अब इसकी परचेज करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो रहे हैैं। 1 केजी नहीं अब 250 ग्राम
हाउस वाइफ मीरा का कहना है कि जहां पहले हम सब्जी वाले से 1 केजी प्याज परचेज किया करते थे, वहीं बढ़ते दामों को देखकर अब 250 ग्राम से ज्यादा प्याज लेने की हिम्मत नहीं होती है। इस पाव भर प्याज को भी कई-कई दिनों तक चलाने की कोशिश की जा रही है। हाउस वाइफ संगीता का कहना है कि प्याज की जरूरत को कम करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैैं। महंगाई पर किसी का जोर नहीं है। सेव को चिढ़ा रही प्याज


प्याज पर चढ़ी महंगाई का ही आलम है कि यह अब सेब को भी चिढ़ाने लगी है। आगरा के डिफरेंट एरियाज में फ्रूट्स सेल करने वाले इस टाइम 40 से लेकर 60 रुपए परकेजी तक सेव सेल कर रही हैैं। कमला नगर एरिया में सब्जी सेल करने वाले राजू के अनुसार प्याज अगर 1 केजी ठीकठाक क्वालिटी की प्याज लेने के लिए जेब से 80 रुपए निकालने ही पड़ेंगे। यहां है कुछ राहत उधर बिग बाजार में बाहर के कम्पेरिजन में रेट कुछ कम हैैं। स्टोर मैनेजर विनय उपाध्याय के अनुसार महंगाई के बाद भी बिग बाजार में प्याज का रेट कम रखा गया है। यहां  कस्टमर्स 50 रुपए से भी कम में 1 केजी प्याज परचेज कर सकते हैैं। वहीं बात अगर सेब की बात करें तो स्टोर में फ्रेश सेब का रेट 48 रुपए से भी कम रखा गया है।

प्याज ऑन फेसबुकमै तुमसे प्याज करता हूं। क्या कहा हमने गलत लिखा है। नहीं भाई। ये आजकल ऐसे ही लिखा जा रहा है। प्याज पर चर्चा केवल नुक्कड़ों पर ही नहीं बल्कि फेसबुक पर भी हो रही है। ये लाइन भी प्याज पर ही कमेंट है। इन दिनों आगराइट्स प्याज को लेकर फेसबुक पर कुछ इसी अंदाज में कमेंट कर रहे हैैं। प्यार की जगह प्याज


फेसबुक पर यह चर्चित कमेंट डाला है सागर ने। सागर के मुताबिक प्याज पर कमेंट का ही नतीजा है कि अक्सर ही लवर्स के मुंह से निकलने वाली लाइन मैैं तुमसे प्यार करता हूं में प्यार की जगह प्याज को रखा गया। बिजनेसमैन प्रतीक का कहना है कि प्याज की महंगाई की वजह से फेसबुक पर यंगस्टर्स ने प्याज की एक रिंग भी क्रिएट की है। जो फेसबुक पर खासी चर्चा में आ चुकी है। ये प्याज मुझे दे देशिवशंकर मुदगल ने फेसबुक पर लिखा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों को देख यही लगता है कि आज शोले बनती तो डायलॉग होता, ये प्याज मुझे दे दे ठाकुर, पेशे से एडवोकेट शिवशंकर का कहना हैै कि प्याज की बढ़ती हुई कीमतों ने खाने का मजा किरकिरा कर दिया। सोशल एक्टिविस्ट नरेश कुमार पारस का कहना है कि जितने पैसे में दो दिन की सब्जी आ जाती थी, उतने पैसे में अब बमुश्किल एक किलो प्याज आ रही है। फेसबुक पर कम्युनिटी
आसमान छूती प्याज ने आगराइट्स को फेसुबक पर कम्युनिटी बनाने को मजबूर कर दिया है। हाल ही में बनाई गयी इस कम्युनिटी का नाम रखा गया, ये प्याज इतना महंगा क्यों है? इस कम्युनिटी के पेज पर लिखा है, ना जाने क्या होगा इस प्याज का। महंगा हुए ही जा रहा है.उधर सागर के मैैं तुमसे प्याज करता हूं कमेंट पर दीप्ति ने लिखा है कि ये तो होना ही था। विमल शर्मा ने भी इस पर अपना कमेंट किया है।

Posted By: Inextlive