Bareilly : सिटी में ट्रांसफार्मर तेल चोरों का बोलबाला है. आए दिन ये चोर किसी न किसी ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बना रहे हैं. ट्रांसफार्मर से कांटीन्यू हो रही तेल चोरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.


तीन दिन तक कांटीन्यू चोरीराजेंद्र नगर, बालजती स्कूल और गोपालनगर एरिया में कांटीन्यू तेल की चोरी हुई हैं। जबकि पूरे साल की बात करें तो फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में 100 से भी अधिक चोरियां हो चुकी हंै। असल में सर्दी में चोरी की वारदातें और भी बढ़ जाती हैं। ट्रांसफार्मर के तेल काफी कॉस्टली होते है।अब रात में होगी पहरेदारीट्रांसफार्मर को निशाना बना रहे चोरों पर लगाम कसने के लिए अब विभाग ने रात में पहरेदारी के लिए कर्मचारियों की तैनाती की है। एक्सईएन नंदलाल ने बताया कि ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी पूरी रात डिफरेंट एरिया में चोरों पर निगरानी रखेंगे। इस काम के लिए पुलिस से भी मदद मांगी गई है। तेल से बनता है इत्र


ट्रांसफार्मर केतेल का यूज इत्र और पेन किलर्स बनाने में होता है। असल में इस तेल के बदले चोरों को खासी कमाई होती है। ट्रांसफार्मर के तेल का मार्केट वैल्यू 60 से 80 रुपए प्रति लीटर तक है। कुछ साल पहले कुतुबखाना और सिविल लाइन की शॉप से ट्रांसफार्मर के तेल से इत्र बनाने का मामला भी सामने आ चुका है।

'तेल चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गईं हैं। रिलेटेड थाने में एफआईआर दर्ज करायी जाती है। मौके पर जाकर खुद भी जांच की जाती है। ट्रांसफार्मर के आस-पास एरिया के लोगों को खुद अवेयर होना होगा। '-मधुकर वर्मा, एसई, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive