लोकप्रिय सर्विस के रूप में उभरी ऐप वाली टैक्‍सी सर्विस यानी की ओला कैब के बाद अब एक और नई सर्विस शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आगामी सितंबर से अब ऐप वाली बस सर्विस शुरू होने जा रही है। जिससे ओला ऐप पर अब चाटर्ड बसों की भी बुकिंग कराकर आसानी से इस सर्विस का मजा लिया जा सकेगा।


अच्छी और सस्ती बस सेवावर्तमान दौर में लोकप्रिय हो चुकी ऐप वेस्ड टैक्सी सर्विस ओला जल्द ही बस सेवा भी शुरू करने जा रही है। जिसमें ओला ऐप पर कैब के अलावा बसों की बुकिंग भी की जा सकेगी। ओला की ओर से अब चाटर्ड बसों को प्लैटफार्म से जोड़ने की तैयारी की काफी तारीफ हो रही है। इससे माना जा रहा है कि शहरी यात्रियों को अच्छी और सस्ती बस सेवा मुहैया कराई जाएगी। इस संबंध में लोकप्रिय ओला के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल का कहना है कि कंपनी यह कंपनी की एक बड़ी पहल है। वर्तमान दौर में कंपनी लगभग एक अरब लोगों को मोबिलिटी सर्विस देने की पूरी कोशिश कर रही है। कपंनी अपने अथक प्रयास और परिश्रम के बल पर ही कई दूसरे देशों से भी कांट्रैक्ट हासिल हो चुके है। सर्विस को चुनने की आजादी
जिसमें जापान के सॉफ्टबैंक और रूस के अरबपति यूरी मिलनेर की डीएसटी ग्लोबल जैसे दिग्गज समूहों से 70 करोड़ डॉलर की फंडिंग इसे मिल चुकी है। पहीं अब इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स को कैब, ऑटो और बस में से किसी भी सर्विस को चुनने की आजादी मिलेगी। वर्तमान में ओला कंपनी की कुल बाजार वैल्यू 15,700 करोड़ रुपये के करीब है। ओला कंपनी का मानना है कि जिस तरह से टैक्सी में डिसरप्शन हुआ है उसी तरह से ओला बस सर्विस के लिए अपनी बसें नहीं खरीदेगी बल्कि वह मौजूदा टूरिस्ट और चार्टर्ड बसों का इस्तेमाल करेगी। इतना ही नहीं पैसेंजर्स समय और अपनी मंजिल की जानकारी देकर इसके लिए बुकिंग करा सकेंगे। इसके बाद ऐप उन्हें करीबी बस और सीट के बारे में जानकारी देगा।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra