Jamshedpur: सुंदरनगर थाना क्षेत्र में दीप्ती सिन्हा 63 नामक वृद्धा पिछले तीन साल से अपने घर के एक कमरे में कैद है. वह पूरी तरह कमजोर हो चुकी है. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैैं.

सुंदरनगर थाना क्षेत्र में दीप्ती सिन्हा (63) नामक वृद्धा पिछले तीन साल से अपने घर के एक कमरे में कैद है। वह पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैैं। महिला की स्थिति यह है कि उसे देखकर किसी को भी दया आ जाए, लेकिन वृद्धा की बहु का दिल नहीं पसीजा।

पहुंची पुलिस की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रमेश हांसदा सुंदरनगर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मानवता के नाते मामले में कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद वे पुलिस टीम के साथ उस घर तक पहुंचे, जहां वृद्धा कैद थी। वहां ताला लगा मिला।

महिला पुलिस न होने के कारण हुई प्रॉब्लम
महिला पुलिसकर्मी साथ न होने के कारण पुलिस ताला तोडऩे में कतरा रही थी। काफी देर तक मामला वहीं फंसा रहा। घर के अंदर वृद्धा दीप्ती सिन्हा की बहु मिठु भी थी। पुलिस वृद्धा के पुत्र के आने का इंतजार कर रही थी। बाद में उसके पहुंचने पर पुलिस घर के अंदर गई।

प्रताडऩा की बात से किया इंकार
इस घटना के दौरान वहां सपन मजूमदार, अंजलि बोस सहित अन्य प्रेजेंट थे। सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में महिला से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसका इलाज चल रहा था। उसने प्रताडि़त करने की बात से इंकार किया। इधर झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश
हांसदा ने कहा कि मामले की सही जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive