-उलीडीह थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

JAMSHEDPUR: चिटफंड घोटाले के आरोप में फरार महिला विभा सिंह के डिमना रोड राजीव पथ स्थित घर की उलीडीह थाने की पुलिस ने सोमवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुर्की-जब्ती की। पुलिस घर का सारा सामान जब्त कर साथ ले गई। इस दौरान बस्ती की महिलाओं की भीड़ आवास पर लगी रही। उलीडीह थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया विभा सिंह और उसके देवर संजय के खिलाफ चिटफंड खेल के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी किये जाने का आरोप लगाते हुए अनिल कुमार ने मामला दर्ज कराया था। इसी तरह अन्य लोगों ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। संजय सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। विभा सिंह भी कोर्ट में सरेंडर करने वाली थी, लेकिन सोमवार को कोर्ट बंद होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। पुलिस ने सोमवार को कुर्की कर दी।

-----------

महिला से छिनतई

-घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के गोपाल भंडार के पास की है घटना

-महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी

JAMSHEDPUR@inex.co.in

मार्निग वाक में निकली एक महिला को चाकू का भय दिखाकर एक अपराधी रविवार की सुबह सोने का चेन छीन कर फरार हो गया। घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के गोपाल भंडार के पास की है। गोमती गंगा अपार्टमेंट निवासी मीरा बोस ने अज्ञात युवक के खिलाफ चेन छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मीरा मार्निग वाक के लिए घर से निकली थी। एक युवक उनके पास आया और चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन मांगने लगा। महिला ने जब युवक का विरोध किया तो युवक ने उसे घायल कर दिया और चैन छीनकर फरार हो गया।

Posted By: Inextlive