चीन के पॉपुलर एक्‍टर जैकी चैन का एक्‍शन तो फिल्‍मों में आपने काफी देखा होगा। लेकिन यह असली 'जैकी चैन' पानी रील में नहीं बल्‍िक रियल में कारनामे करता है। दरअसल चीन के एक बौद्धभिक्षु ने पानी पर चलकर अनोखा विश्‍व रिकॉर्ड बनाया है। देखें यह वीडियो...

पानी पर चलता नहीं दौड़ता है
चीन के फेमस शाओलिन मंदिर में एक मॉन्क (बौद्धभिक्षु) ने पानी की सर्फेस पर दौड़ लगाकर अनोखा कारनमा कर दिखाया है। 29 अगस्त को इस चाइनीज ने पानी के ऊपर कार्डबोर्ड के बने छोटे से पुल पर दौड़ लगाकर 125 मीटर की दूरी तय कर ली। शी लियांग नाम के इस शख्स ने जब पानी पर दौड़ लगानी शुरु की तो किसी ने नहीं सोचा था कि, वह यह दूरी आसानी से पार कर जाएगा। क्योंकि इस दौड़ में वह बीच में कई बार गिरा लेकिन आखिरकार अंत में वह अपने पड़ाव तक पहुंच ही गया।


पहले भी लगा चुका दौड़

खबरों की मानें, तो लियांग इससे पहले भी पानी में दौड़ लगा चुके हैं। उस समय उन्होंने 118 मीटर की दौड़ पूरी की थी। लेकिन इस बार लियांग ने अपने पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ते हुए शाओलिन मंदिर के परिसर में स्थित तालाब पर दौड़ लगा दी। आपको बताते चलें कि यह स्थल काफी साल पुराना है। यहां पर कुंग-फु और अन्य मार्शल ऑर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाती है।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari