दिया मिर्जा हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में उनकी पत्नी मान्यता दत्त के रोल मे नजर आई थीं। आज दिया अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने अपना नाम आखिर एक गैंडे को क्यों दे दिया और किस तरह फिल्मों में बनाई अपनी पहचान...


कानपुर। दिया मिर्जा आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 9 दिसंबर, 1981 को दिया ने फ्रैंक हैंडरिच और दीपा मिर्जा के घर जन्म लिया। दिया का नाम उनकी मां से काफी मिलता हुआ है। वहीं दिया साल 2000 में मिस एशिया पेसिफिक ब्यूटी क्वीन का खिताब भी अपने नाम कर चुक हैं। हाल ही में फिल्म 'संजू' में दिया मिर्जा ने संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभाया था। इससे पहले दिया फिल्म 'रहना है तेरे दिल में',  'दीवानापन', 'तुमसा नहीं देखा', 'कुरबान', 'नाम गुम गया', 'ओम शांति ओम' और 'अलग' में शानदार अभिनय किया है। वहीं दिया एक और वजह से काफी फेमस हुईं। दरअसल दिया मिर्जा ने अपना नाम एक गैंडे के बच्चे को दे दिया है। जानें इसके पीछे क्या वजह है कि उन्हें अपना नाम एक गैंडे को देना पड़ गया।
इस वजह से गैंडे को दिया अपना नाम


दिया मिर्जा यूएन की एनवारनमेंट गुडविल अंबेसिडर हैं जिन्होंने एक गैंडे के बच्चे को अपना नाम दे दिया है। ये गैंडा केन्या के ओल पेजेटा में पैदा हुआ था। उसके जन्म के बाद दिया मिर्जा वहां की वाइल्ड लाइफ कनसर्वेंसी में घूमने गईं थीं जहां गैंडे ने जन्म लिया था। उन्हें वो बेबी गैंडा इतना प्यारा लगा की उन्होंने उसका नाम दिया मिर्जा ही रख दिया। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बहुत कम ही लोगों को पता होगा की साल 2010 में दिया मिर्जा ने दो तेंदुए के बच्चों को भी गोद लिया था। दिया ने दोनों का नाम अशोक और नक्षत्र रखा था। किस तरह फिल्मों में बनाया करियरदिया मिर्जा ने साल 2000 में भारत को मिस एशिया पेसिफिक का खिताब दिलाया था।  उस वक्त लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा ने भी मिस यूनिवर्स और मिस वल्र्ड का खिताब जीता था। इसके बाद दिया ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा। हाल ही में दीया ने एक इंटरव्यू में दिया मिर्जा से पूछा गया कि खिताब जीतने के बाद मॉडल्स फिल्मों की तरफ रुख क्यों करती हैं और क्या करियर के लिए ये एक आसान रास्ता होता है? इसके जवाब में दिया ने कहा, 'कुछ भी आसान नहीं होता है। यह सोच गलत है कि मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद सबकुछ आसान हो जाता है। ये लोगों की गलतफहमी है। मेहनत सबको ही करनी होती है।'

कोंकणा सेन बर्थडे: वेडिंग के 6 महीने में ही बन गई थीं मां, ये एक्ट्रेस भी शादी के पहले ही हो गईं प्रेग्नेंट
धर्मेंद्र बर्थडे: बाॅलीवुड के वेटरन एक्टर के पांच ऐसे किदार जिनसे मिली 'हीमैन' और 'गरम धरम' नाम से पहचान

Posted By: Vandana Sharma