इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत बुरे से बुरे हालात देखे तो आसमान की ऊंचाइयों को भी छुआ। कॉमेडियन कपिल के पिता अपने जीवन के अंतिम दिनों में जब कैंसर के आखिरी स्टेज से लड़ रहे थे तब कपिल ने अपने पिता के साथ बहुत गंदी हरकत की थी जिसका बाद में उन्हें बहुत पछतावा हुआ था। आज कपिल अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानें कपिल के जीवन से जुडी़ कुछ अनसुनी कहानियां...


फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में है नामइंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्म साल 1981 में अमृतसर में हुआ था। कपिल शर्मा 3 भाई-बहन हैं। कपिल के पिता हवलदार की नौकरी करते थे। कपिल को बचपन से ही कॉमेडी करने का बडा़ शौक था। वो इसी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। कपिल को साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आने का मौका मिला जिसमें वो विजेता भी बने। शो के जज के तौर पर शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू थे। कपिल को इसी शो से लोगों के बीच कॉमेडियन के तौर पर पहचान मिली। साल 2013 में कपिल ने फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में टॉप 100 में अपनी जगह बनाई थी। कैंसर पीडि़त पिता के साथ किया ऐसा बर्ताव


कपिल के एक इंटरव्यू के मुताबिक कपिल के पिता को लगभग 10 सालों से कैंसर था और ये बात उनके पिता ने पूरे परिवार के साथ छुपा कर रखी 10 सालों तक। कपिल के पिता ने अपने कैंसर के बारे में परिवार को तब बताया जब वो कैंसर की लास्ट स्टेज पर पहुंच चुके थे। लगभग दस सालों तक कपिल के पिता अकेले ही कैंसर के दर्द को सहते रहे। कपिल ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी बीमारी की वजह से वो अपने पिता पर चिल्ला पडे़ थे। अपने पिता पर चिल्लाते हुए कपिल ने गुस्से में कहा कि  'पापा आपने अपने सिवाय किसी और के बारे में कभी नहीं सोचा। इसी कारण आपको कैंसर हो गया है।' एक कैंसर पीडि़त को इस तरह की बातें बोल कर आप उसके जीने की इच्छा और ख्तम कर देते हैं। बाद में कपिल ने अपने पिता को दर्द से कराहते हुए देखा तो कपिल को अपनी कही गलत बातों का एहसास हुआ। पिता के दर्द को देख कर कपिल भगवान से बस यही मनाया की इन्हें उठा लो। पिता के इलाज के पैसे भी नहीं थे कपिल के पास

कॉमेडियन कपिल शर्मा का पिरवार एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार था। पिता भी हवलदार की छोटी सी नौकरी करते थे। कपिल के परिवार के पास इतना भी पैसा नहीं था कि वो अपने पिता का इलाज करवा पाते। उस वक्त कपिल ने टेलीफोन बूथ पर काम किया और पैसे कमाने का नया जरिया अपनाया। उस वक्त उनके पिता दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहीं पर कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया था। कपिल शर्मा पिता के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से अमृतसर वापस लाए। फिर कपिल ने अपने करियर पर भी ध्यान दिया और सफलता हांसिल की।जब कपिल ने खुद को बंद कर लिया था कमरे में, बॉलीवुड सितारे जिनको थी मानसिक परेशानीकपिल शर्मा से हुई जिनकी लड़ाई, जानें उनकी एक दिन की कमाई...चप्पलमार सांसद के बाद कपिल शर्मा की बारी, एयर इंडिया ले सकता है ये एक्शन

Posted By: Vandana Sharma