साउथ के सुपरस्टार रहे एक्टर महेश बाबू की पत्नी और बाॅलीवुड में आइटम नंबरों से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर का आज 47वां बर्थडे है। जानें किस तरह नम्रता अपने से 3 साल छोटे साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के प्यार में पड़ीं और इनसे जुड़े कई किस्सों के बारे में...


कानपुर। बाॅलीवुड में अपने आइटम नंबरों से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर आज 47वां जन्मदिन मना रही हैं। नम्रता का जन्म 22 जनवरी, 1972 को हुआ था। नम्रता ने बाॅलीवुड में 'कच्चे धागे', 'वास्तव द रिएलिटी' और 'पुकार' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय की बदौलत गहरी छाप छोड़ी है। मालूम हो कि एक्ट्रेस को फिल्मों में अभिनय करते-करते खुद से 3 साल छोटे एक्टर महेश बाबू से प्यार हुआ और फिर शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दीं।इस फिल्म के सेट पर हुई पहली मुलाकात
महेश बाबू और नम्रता की पहली मुलाकात तेलुगू फिल्म के सेट पर साल 2000 में हुई थी। इस तेलुगू फिल्म का नाम था 'वामसी'। सेट पर मिलने के बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और वो अकसर मिलने लगे। बाद में दोनों की ये दोस्ती डेटिंग में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का भी मन बना लिया। मालूम हो महेश बाबू नम्रता से तीन साल छोटे हैं।पांच साल तक डेटिंग फिर शादी


दोनों ही एक्टर्स ने एक-दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया और फिर शादी रचाने का फैसला ले लिया। मालूम हो कि दोनों 10 फरवरी, 2005 को सात फेरे ले कर शादी के बंधन में बंध गए। अब इस कपल का एक बेटा और एक बेटी भी है, जिनके साथ इनकी फैमिली कंप्लीट हो गई। नम्रता का बेटा 31 अगस्त, 2006 में पैदा हुआ था और बेटी का जन्म 20 जुलाई, 2012 को हुआ था।सिर्फ सात साल का था फिल्मी करियरनम्रता ने मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में अपना करियर एक अभिनेत्री के तौर पर बनाया हालांकि उन्हें लोग बतौर आइटम गर्ल ही ज्यादा जानते हैं। नम्रता ने 1998 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और मिड डे के मुताबिक 2000 में फिल्म 'वामसी' की शूटिगं के दौरान महेश के प्यार में पड़ गईं। फिर 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। नम्रता का करियर फिल्मों में सिर्फ सात साल ही चला। मालूम हो कि दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर ही रखते हैं।इसलिए छोड़ा था करियर

नम्रता अचानक ही शादी के बाद फिल्मों से गायब हो गईं। मालूम हो कि शादी के बाद एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं। नम्रता को एक समय के बाद अपने करियर से ज्यादा जरूरी बच्चे लगने लगे थे। इसलिए एक्ट्रेस चाहती थीं कि वो अपने दोनों बच्चों को अच्छी परवरिश दे सकें जिसके लिए उन्हें अपना एक्टिंग करियर दाव पर लगाना पड़ गया। 3 साल बडी़ नम्रता से महेश बाबू को इस तरह हुआ प्यार और शादी, जानें इनके बारे में ये 10 अनजानी बातें'मसान' की लीड एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी 5 साल छोटे बॉयफ्रेंड से करेंगी शादी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने भी चुना अपने से कम उम्र का जीवन साथी

Posted By: Vandana Sharma