पुलिस लाइंस में सीएम के मूवमेंट से चेंज की गयी डेट, जारी रहेंगे रजिस्ट्रेशन

ALLAHABAD: फन-फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइक्लिस्टों का कारवां अब 28 अक्टूबर को निकलेगा। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का इलाहाबाद में दो दिवसीय प्रोग्राम शेडयूल हो जाने और उनके पुलिस लाइंस ग्राउंड से ही उड़ान भरने के चलते उपजी अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते यह चेंज किया गया है। इस बीच रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे।

14 को निकलनी थी रैली

फॉच्र्युन सोयाबीन रिफाइंड ऑयल की प्रस्तुति एवन साइकिल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 10 का आयोजन रविवार 14 अक्टूबर को होना था। पुलिस लाइंस से रैली रवाना होनी थी। सीएम के इसी ग्राउंड से लखनऊ रवाना होने के चलते सुरक्षा कारणों से प्रोग्राम की डेट 28 अक्टूबर करनी पड़ गयी। यह साइकिल रैली दस किलोमीटर की होगी। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अब 27 अक्टूबर तक आनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में कराये जा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये रहेगी और प्रत्येक प्रतिभागी को बाइकाथन किट के साथ रिफ्रेशमेंट और सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से मिलेगा। प्रतिभागियों के पास इसके अलावा लकी ड्रा के जरिये अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का भी मौका होगा।

Posted By: Inextlive