इन दिनों रजनीकांत की फिल्म 'काला' कई विवादों से गुजर रही है। जिसके चलते इसकी रिलीज कर्नाटक में बैन कर दी गई है। अब फिल्म फेडरेशन ने 'काला' की कर्नाटक रिलीज के लिए एक कदम आगे बढा़या है। चलिए जानते हैं 'काला' कर्नाटक में रिलीज होगी या नहीं।

क्या काला कर्नाटक में रिलीज होगी
कानपुर।
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'काला' के कर्नाटक बैन को लेकर इन दिनों काफी विवाद चल रहा है। इस बीच नेशनल फिल्म बॉडी ने इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स से आग्रह किया कि सुपर स्टार रजनीकांत की ये फिल्म कर्नाटक में जल्द ही रिलीज कर दी जाए। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को लेकर ये बवाल तब बढ़ गया जब फिल्म की स्क्रीनिंग पर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी जल विवाद पर रजनीकांत ने एक आपत्तिजनक बयान दे दिया था। रजनीकांत ने कहा 'कर्नाटक में कोई भी सरकार आए उसे सुप्रीम कोर्ट के कावेरी जल विवाद पर दिए फैसले को लागू करना चाहिए'। रजनीकांत के इस बयान के बाद धनुष के निर्देशन में बनी फिल्म 'काला' की कर्नाटक रिलीज के लिए एक भी डिस्ट्रिब्यूटर तैयार नहीं था।


रजनीकांत की फिल्म 'काला' में हुमा कुरैशी का नया अवतार आया सामने, निभाएंगी ये रोल

जब रजनीकांत को भिखारी समझ महिला ने थमा दिया था 10 का नोट

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma