कुछ महीनों पहले ही ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म '102 नॉट आउट' रीलीज हुई थी जिसमें दोनों बाप-बेटे के किरदार में नजर आए थे। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि दोनों असल जिंदगी में एक-दूसरे के समधी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि उनके बीच ये रिश्ता कैसे बना...


कानपुर। फिल्म '102 नॉट आउट' में बाप-बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर्स अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर रियल लाइफ में एक दूसरे के समधी हैं। उनके बीच के इस रिश्ते के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होगें। दरअसल अमिताभ की बेटी और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा ने रंजन नंदा और ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से 16 फरवरी 1997 को शादी कर ली थी। ये बहुत कम लोगों को पता है कि ऋतु नंदा ऋषि कपूर की बहन हैं। तो इस रिश्ते के मुताबिक ऋषि कपूर श्वेता नंदा के ममिया ससुर लगते हैं। ऋषि कपूर श्वेता के ममिया ससुर और अमिताभ बच्चन उनके पिता हैं तो इस लिहाज से दोनों एक-दूसरे के समधी हुए। हलांकि ऋषि और अमिताभ एक साथ ऑनस्क्रीन बाप-बेटे का रोल निभा चुके हैं पर ऑफस्क्रीन इनका रिश्ता कुछ और ही निकला।



'बॉबी' में इस गाडी़ पर होते थे सवार

'बॉबी' फिल्म से ऋषि कपूर ने फिल्मों में अपनी चॉकलेट ब्वॉय वाली इमेज बनाई और फिर उन्हें लोग इस किरदार में पसंद भी करने लगे। 'बॉबी' फिल्म में ऋषि और डिंपल कपाडि़या का मासूमियत भरा प्यार और उनके बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री तो आपको याद ही होगी। क्या आपको याद है कि ऋषि फिल्म में किस मोटरसाइकिल पर सवार होते कई बार फिल्माए गए हैं। फिल्म में देखे गए सीन के मुताबिक ऋषि कपूर राजदूत जीटीएस मोटरसाइकिल से डिंपल को अपने पीछे बैठाए घूमते दिखे थे। उस वक्त वो बाइक युवाओं में काफी लोकप्रीय थी। युवाओं में उसी मोटरसाइकिल को खरीदने का क्रेज बढ़ गया था। ऋषि फिल्म में उसी बाइक से डिंपल को उनके घर से भगाते हैं और फिर सॉन्ग 'हम तुम' में भी उसी बाइक से उनको घुमाते दिखे हैं। ऋषि कपूर की नीतू और रणबीर संग देखें ये 10 अनदेखी तस्वीरें, जानें उनकी जिंदगी के ये अनसुने किस्सेइस वजह से कपूर फैमिली बेचना चाहती है आरके स्टूडियो, इन खासियतों से बना मुंबई की शान

Posted By: Vandana Sharma