बॉलीवुड के वेटरन एक्टरर ऋषि कपूर का आज 65वां जन्मदिन है। ऋषि कपूर के बर्थडे के मौके पर आइए देखें उनके फैमिली एल्बम से उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें और जानें उनकी जिंदगी से जुडी़ कुछ अहम बातें...


कानपुर। 4 सितंबर, 1952 में जन्में वेटरन एक्टर ऋषि कपूर आज 65 वर्ष के पूरे हो गए हैं। ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से की थी। इस फिल्म में राज कपूर ने शो मैन की भूमिका निभाई थी और ऋषि ने उनके बचपन का किरदार। - ऋषि कपूर को क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सबने 'बॉबी' में बहुत पसंद किया और फिर ऋषि ने इसके बाद फिल्म 'नगीना', 'दीवाना', 'हीना', 'चांदनी', 'प्रेम रोग', 'कर्ज' जैसी हिट फिल्में देकर फिल्म जगत में अफना सिक्का जमाया।


- ऋषि कपूर और नीतू ने एक साथ कई फिल्में की हैं। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगने लगा। इसके बाद दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और फिर 22 जनवरी, 1980 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

- ऋषि कपूर की हाल ही में एक फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी। 'मुल्क' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास जलवा नहीं दिखाया है पर स्टोरी लाइन की बात करें तो वो बहुत बेहतरीन थी। - ऋषि कपूर के बेटे और बॉलीवुड के फेमस अभिनेता रणबीर कपूर भी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर बी टाउन में गॉसिप का मुद्दा बने हुए हैं। मालूम हो कि आलिया संग उनका नाम काफी दिनों से जोडा़ जा रहा है और अब अपने रिलेशनशिप पर दोनों ने मुहक भी लगा दी है। इस वजह से कपूर फैमिली बेचना चाहती है आरके स्टूडियो, इन खासियतों से बना मुंबई की शानजाह्नवी और सारा खान की तरह इन बॉलीवुड स्टार के किड्स को नहीं मिला फेम, क्या पहचान पाएंगे आप

Posted By: Vandana Sharma