1941 में करांची में जन्मी साधना 60-70 के दशक की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार थीं। साधना ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना रखा था। यहां जानें उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुडे़ कुछ राज...


कानपुर। साधना जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस अगर आज जिंदा होतीं तो बहुत धूमधाम से अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही होतीं। साधना ने इंडस्ट्री में एक सिंधी फिल्म 'अबाना' से कदम रखा था पर उन्हें पहचान दिलाई फिल्म 'लव इन शिमला' ने। इस फिल्म में उनके को स्टार जॉय मुखर्जी थे। - अपने करियर के शुरुआती दौर में साधना की जोडी़ देवानंद के साथ खूब हिट हुई थी। आज के दौर में भी हिट सॉन्ग 'अभी न जाओ छोड़ कर' और 'हम दोनों' बॉलीवुड की इस खास जोडी़ पर ही फिल्माया गया था। - साधना की जोडी़ देवानंद के बाद राजेंद्र कुमार के साथ ऑनस्क्रीन बहुत हिट साबित हुई। वहीं दोनों के ऑफस्क्रीन रिश्ते की बात की जाए तो दोनों बहुत अच्छे फ्रेंड्स भी थे।
-
साधना फिल्म जगत में सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती थीं। साधना अपने बालों को अकसर अपने माथे पर गिराए रहती थीं दरअसल उनका माथा चौडा़ था और उसे ढकने के लिए उन्होंने वो कटिंग करवाई थी जो बाद में 'साधना कट' के नाम से फेमस हुआ।


-
60 और 70 के दशक में बॉलीवुड में अगर किसी एक्ट्रेस का सिक्का जमा था तो वो साधना ही थी। फिल्मों में साधना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1955 में राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' में काम किया था।- 1958 में साधना ने सिंधी फिल्म 'अबाना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इस फिल्म में साधना ने सिर्फ 1 रुपये में काम किया था पर इस फिल्म से साधना को इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली। साधना का नाम फिल्म 'लव इन शिम्ला' से फिल्म जगत में फेमस हुआ था।- साधना ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे कर अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है। उन्होंने फिल्म 'एक मुसाफिर, एक हसीना', 'असली-नकली', 'मेरे मेहबूबू', 'वो कौन थी', 'राज कुमार' और 'वक्त'। - साधना अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए फिल्म जगत में जानी जाती थीं इसलिए जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ने लगी वो मीडिया की नजरों से दूर रहने के लिए लाइम लाइट में कम ही आना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि लोग उन्हें हमेशा एक खूबसूरत औरत की तरह याद रखें।

- साधना आखिरी बार एक फैशन शो में साल 2014 में नजर आई थीं। मालूम हो कि इस खूबसूरत अभिनेत्री का 25 दिसंबर, 2015 को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। तस्वीरों में बिना मेकअप मुंबई की सड़कों पर पैदल घूमते दिखीं मौनी रॉय, इस सवाल पर तोड़ी अपनी चुप्पीतस्वीरें : श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की 'स्त्री' देखने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, दिया ये रिव्यू

Posted By: Vandana Sharma