1999 वर्ल्ड कप में भारत आैर श्रीलंका के बीच 26 मर्इ को एक एेतिहासिक मैच खेला गया। इस मैच में गांगुली आैर द्रविड़ ने रिकाॅर्ड 318 रनों की साझेदारी की जिसे आज तक कोर्इ नहीं तोड़ पाया।

19 साल पहले खेला गया था ऐतिहासिक मैच
कानपुर। आज से करीब 19 साल पहले 26 मई 1999 को वर्ल्ड कप का 21वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड के टाउंटोन में खेला गया। श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का डिसीजन लिया। रणतुंगा ने यह निर्णय इंग्लैंड की तेज उछाल वाली पिचों को देखकर लिया था। उन्हें लगा कि पिच पर बाउंस ज्यादा है, ऐसे में उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा के मुताबिक, भारत के ओपनर बल्लेबाज सदगोपन रमेश और सौरव गांगुली ओपनिंग करने क्रीज पर आए। अभी पहला ही ओवर फेंका गया कि पांचवीं गेंद पर रमेश को श्रीलंका के वास ने बोल्ड कर दिया।

#OnThisDay in 1999 @SGanguly99 and Rahul Dravid put on 318 for the second wicket against Sri Lanka in Taunton at the @cricketworldcup - at the time the record partnership in ODIs! pic.twitter.com/sK8OOFmu1N

— ICC (@ICC) May 26, 2018

गांगुली-द्रविड़ ने खेली रिकाॅर्डतोड़ पारी
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए भारत की दीवार कहे जाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़। द्रविड़ की पहचान एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में थी। सभी को लगा कि वह एक छोर संभाले रखेंगे और दूसरा बल्लेबाज रन बनाएगा, मगर उस दिन राहुल कुछ अलग ही रंग में थे। एक तरफ जहां गांगुली ताबड़तोड़ रन बनाए जा रहे थे, तो द्रविड़ भी रुकने वाले नहीं थे। पहले ओवर में विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने ऐसे साझेदारी की, 45 ओवर तक भारत का दूसरा विकेट नहीं गिरा। गांगुली-द्रविड़ ने उस दिन 318 रनों की रिकाॅर्डतोड़ पार्टनरशिप की, विश्व कप में इससे बड़ी पाटर्नरशिप आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाए। आउट होने से पहले दादा ने जहां 158 गेंदों में 183 रन बनाए थे, वहीं द्रविड़ के बल्ले से 129 गेंदों में 145 रन निकले।

भारत 157 रन से जीता मैच

गांगुली और द्रविड़ की इस रिकाॅर्डतोड़ साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत यह मैच 157 रन से जीत गया। कहा जाता है कि एक दिन किसी न किसी खिलाड़ी का जरूर होता है। शायद वो दिन सौरव गांगुली का था, दादा ने पहले तूफानी पारी खेली बाद में गेंदबाजी में भी जौहर दिखाए। पार्टटाइम गेंदबाज दादा ने इस मैच में 5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे भारतीय क्रिकेटर, डिग्री देख होगी हैरानी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari