क्रिकेट में आए दिन रिकाॅर्ड बनते और टूटते हैं। ऐसा ही एक रिकाॅर्ड आज से तीन साल पहले बना था। जब एक बल्लेबाज ने लगभग पांच ओवर में वनडे सेंचुरी जड़ दी थी।

कानपुर। 18 जनवरी का दिन क्रिकेट इतिहास के लिए काफी महत्वूपर्ण है। यह वो दिन है, जब वनडे क्रिकेट में तूफान मच गया था। जोहंसबर्ग के मैदान में एक बल्लेबाज ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की, कि पांच ओवर में शतक बना दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले पूर्व आउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की। 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डिविलियर्स ने मैदान में छक्कों की बारिश कर दी थी। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया। वनडे इतिहास की यह अभी तक की सबसे तेज सेंचुरी है।
19 मिनट में जड़ा पचासा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने किसी भी कैरेबिाई गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी थी। डिविलियर्स की तूफानी पारी का आलम यह था कि उन्हें अर्धशतक तक पहुंचने में सिर्फ 19 मिनट लगे। साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने यह हाॅफसेंचुरी सिर्फ 16 गेंदों में बनाई थी।

HISTORY! Ab De Villiers scores the fastest hundred in the history of One Day International Cricket!! 31 Balls! #SAvWI pic.twitter.com/jGEkghGU4B

— ICC (@ICC) January 18, 2015

40 मिनट में लगाया शतक
डिविलियर्स उस दिन बड़ी पारी खेलने के मूड से आए थे। अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी रफ्तार और बढ़ा दी। उन्हें शतक बनाने में कुल 40 मिनट लगे। आउट होने से पहले डिविलियर्स 44 गेंदों में 149 रन बना गए थे। इस पारी में उन्होंने 16 छक्के मारे। वनडे पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए ये सबसे ज्यादा छक्के हैं।
साउथ अफ्रीका ने बनाया 439 का स्कोर
डिविलियर्स की तूफानी बैटिंग के अलावा साउथ अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला और रोसोव ने भी शानदार पारी खेली थी। अमला ने जहां नाबाद 153 रन बनाए थे वहीं रोसोव 128 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। किसी एक वनडे पारी में पहली बार ऐसा हुआ था जब तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इसके चलते साउथ अफ्रीका ने 439 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कैरेबियाई टीम 291 रन ही बना सकी और अफ्रीका ने यह मैच 148 रन से जीत लिया।
#10YearChallenge : 10 साल में विराट के 10 लुक, देखते-देखते इतना बदल गए कोहली
हैप्पी बर्थडे विनोद कांबली : मैदान में बैटिंग के दौरान उडा़या करते थे पंतग, नहीं मानते थे सचिन की बात

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari