टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले के लिए 7 फरवरी का दिन कभी नहीं भूलने वाला है। यह वो दिन था जब कुंबले ने टेस्ट मैच की एक इनिंग में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया। आइए जानें कुंबले के वो 10 शिकार कौन थे..


कानपुर। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने आज से 20 साल पहले एक ऐसा रिकाॅर्ड बनाया था जिसे कभी नहीं भूला जा सकता। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को अकेला आउट किया था। इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर के बाद टेस्ट में यह कारनामा करने वाले अनिल कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। दरअसल साल 1999 में पाकिस्तान टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान आई थी। दूसरा टेस्ट दिल्ली में 4 से 7 फरवरी के बीच खेला गया। 10 बल्लेबाजों को किया अकेले आउट


इस टेस्ट में भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 252 रन बनाए। जवाब में पाक टीम फर्स्ट इनिंग में 172 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 339 रन बनाए। अब चौथी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रन चाहिए थे। उस वक्त पाक टीम में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी थे मगर कोई भी फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले के सामने टिक नहीं पाया। कुंबले ने सभी 10 बल्लेबाजों को अकेले आउट किया। इसमें तीन को उन्होंने बोल्ड किया, वहीं एक एलबीडब्ल्यू और बाकी कैच आउट हुए।

इन 10 बल्लेबाजों को कुंबले ने अकेले किया था आउट -

बल्लेबाजरनआउट
सईद अनवर69कैच लक्ष्मण, बोलिंग कुंबले
शाहिद अफरीदी41कैच मोंगिया, बोलिंग कुंबले
इजाज अहमद0एलबीडब्ल्यू, बोलिंग कुंबले
इंजमाम उल हक6बोल्ड कुंबले
मोहम्मद यूसुफ0एलबीडब्ल्यू, बोलिंग कुंबले
मोईन खान3कैच गांगुली, बोलिंग कुंबले
सलीम मलिक15बोल्ड कुंबले
वसीम अकरम37कैच लक्ष्मण, बोलिंग कुंबले
मुश्ताक अहमद1कैच द्रविड़, बोलिंग कुंबले
सक्लैन मुश्ताक0एलबीडब्ल्यू, बोलिंग कुंबले

कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेटपाकिस्तान के 10 बल्लेबाजों को आउट करने के बाद पाक टीम दूसरी पारी में सिर्फ 207 रन बना पाई। जिसके चलते भारत ने यह मैच 212 रन से जीत लिया। बता दें अनिल कुंबले भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हैं। कुंबले के नाम 132 मैचों में 619 विकेट दर्ज हैं।आज ही पैदा हुआ था वो इकलौता बल्लेबाज, जिसने गेंद पहुंचा दी थी लाॅर्ड्स मैदान के पारभारतीय क्रिकेट का इतिहास, जब 7 टेस्ट में धड़ाधड़ बदले गए 6 कप्तान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari