21 जून 2015 को बांग्लादेश ने भारत को वनडे में करारी शिकस्त दी जिसके बाद बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया था।


बांग्लादेश के हाथों हारा था भारतकानपुर। मौजूदा वक्त में टेस्ट में नंबर वन और वनडे में दूसरे पायदान पर स्थित टीम इंडिया के लिए साल 2015 कभी न भूलने वाला है। यह वो साल था जब भारतीय टीम और उनके खिलाड़ियों को बदनामी का घूंट पीना पड़ा। टीम इंडिया पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेलने बांग्लादेश गई थी। तीन मैचों की यह वनडे सीरीज मेजबान बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम की। किसी को यकीन नहीं हुआ कि भारत जैसी मजबूत टीम बांग्लादेश के हाथों सीरीज हार जाएगी। मगर कहते हैं न मैदान पर खिलाड़ी का नाम नहीं उसकी प्रदर्शन बड़ा होता है। उस सीरीज में बांग्लादेश की पूरी टीम ने मिलकर इतना बढ़िया प्रदर्शन किया कि 68 साल पुरानी भारतीय टीम चारो खाने चित्त हो गई।कोहली सहित कई बल्लेबाज हुए फ्लॉप


ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जून 2015 में भारत ने बांग्लादेश दौरा किया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जून को ढाका में खेला गया। मैच से पहले बांग्लादेश का हौसला बुलंदियों पर था क्योंकि वह पहले वनडे में भारत को 79 रन से हराकर आए थे। इधर टीम इंडिया बांग्लादेश से हारकर सदमे में थी। खैर दूसरे मैच में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जोकि गलत साबित हुआ। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद धवन (53) और विराट कोहली (23) ने थोड़ा बहुत पारी को संभाला। मगर 12वें ओवर में कोहली के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई। कप्तान धोनी ने इस मैच में 47 रन की पारी खेली। वर्षा प्रभावित इस मैच में भारत ने 45 ओवर में सिर्फ 200 रन बनाए। बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। टीम के आधे से ज्यादा बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके।पहली बार बांग्लादेश से वनडे सीरीज हारा भारतलक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट शेष रहते यह मैच जीत लिया। इसी के साथ मेजबान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। हालांकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भारत के नाम रहा, मगर बांग्लादेशी फैंस के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं थी कि उनकी टीम ने पहली बार भारत को वनडे सीरीज में मात दी। इसके बाद तो टीम इंडिया का जमकर मजाक बनाया गया।सचिन को कप्तानी से हटाने का जिम्मेदार माना जाता है ये खिलाड़ी

अंडर-19 टीम में सचिन के बेटे को नहीं मिल रहा स्पेशल ट्रीटमेंट, रखा जा रहा ऐसे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari