24 फरवरी का दिन कोर्इ नहीं भूल सकता। आज से नौ साल पहले इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 200 रन बनाए थे। वैसे तो इस एेतिहासिक पारी के लाखों गवाह थे मगर क्या आपको पता है 200 का आंकड़ा छूने के लिए सचिन ने कौन सा शाॅट आैर कहां खेला था।


कानपुर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम ढेरों रिकाॅर्ड दर्ज हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड उन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में बनाया था। तब साउथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी। पहला मैच आसानी से जीतने के बाद भारत का अगला सामना ग्वालियर में हुआ। उस वक्त टीम के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ग्वालियर की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के फेवर में रही है। यहां चौको-छक्कों की खूब बारिश होती है। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। अपनी विध्वंसक पारी के लिए मशहूर सहवाग ने इस मैच में निराश किया और 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने सचिन का पूरा साथ दिया।
वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज -

खिलाड़ीरनसाल
रोहित शर्मा2642014
मार्टिन गप्टिल2372015
वीरेंद्र सहवाग2192011
क्रिस गेल2152015
फखर जमान2102018
रोहित शर्मा2092013
रोहित शर्मा2082017
सचिन तेंदुलकर2002010

पांच साल से IPL में नहीं बिक रहे इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोंकी पहली टी-20 सेंचुरीInd vs Aus : टी-20 में बतौर कप्तान विराट कोहली करते हैं सबसे खराब बल्लेबाजी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari