देर से ही सही बिहार भी अब उन स्टेट्स में शामिल हो गया है जिन्होंने वर्ल्ड की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया है. यह कारनामा किया बिहार के सिवान डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली निरूपमा पांडेय ने.

निरूपमा अभी एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर होने के साथ एक सक्सेसफुल माउंटेनियर हैं। पिछड़ा बिहार एक बार फिर एडवांस स्टेट्स के बीच खुद को प्रूव करने में सफल रहा। बिहार के सिवान डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली निरूपमा पांडेय ने बताया कि माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना एक प्राउड मोमेंट रहा। उन्होंने बताया कि एक बिहारी होना भी प्राइड की ही बात है।
हिलेरी और तेनजिंग की राह पर

एवरेस्ट की 29,028 फीट की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए निरूपमा 13 अप्रैल को अपने ट्रूप के साथ रवाना हुईं। इस ट्रूप में 11 वीमेन ऑफिसर्स थीं। निरूपमा ने अपने मिशन के लिए नेपाल से साउथ इस्ट रिज रूट का इस्तेमाल किया। यह वही रूट है जिसे 1953 में हिलेरी और तेनजिंग ने अपनी सक्सेसफुल जर्नी में यूज किया था। निरूपमा ने अपना मिशन 25 मई को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पूरा किया और उसके बाद नेपाल लौटने पर इंडियन एंबेसी में उनका ग्रांड रिसेप्शन हुआ। पिछले दिनों 10 जून को निरूपमा दिल्ली में डिफेंस मिनिस्टर एके एंटनी से भी मिलीं।



Previous experiences
* लेह में माउंट स्टॉक कांगड़ी - 6,121 मीटर
* गढ़वाल में माउंट कैमेट - 7,757 मीटर
* गढ़वाल में माउंट अभिगामिन - 7,357 मीटर
* लद्दाख में माउंट सैसर कांगड़ी - 7,672 मीटर

Nirupama Pandey at a glance
* निरूपमा का जन्म बिहार के सिवान डिस्ट्रिक्ट के जामो जलालपुर में हुआ था।
* निरूपमा ने वर्ष 2003 में इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन किया और अभी एयर फोर्स स्टेशन रजोकरी में पोस्टेड हैं।
* निरूपमा की शादी स्क्वाड्रन लीडर प्रकाश झा से हुई, जो एक क्वालिफायर माउंटेनियर हैं।
* बिहार की ओर से एवरेस्ट फतह करने वाली अभी तक की इकलौती शख्स हैं निरूपमा।
* एयरफोर्स एकेडमी से ग्रेजुएट करने के साथ निरूपमा एक नेशनल लेवल एथलीट भी हैं।
* निरूपमा ने क्रॉस कंट्री चैंपियंस ट्रॉफी में 'बेस्ट इन आउटडोर ट्रेनिंग' ट्राफी जीती है।

Educational profile
* स्कूलिंग - केंद्रीय विद्यालय।
* हायर एजूकेशन, बीकॉम - नेस वाडिया कॉलेज, पुणे।
* एमबीए, मार्केटिंग  - वाडिया कॉलेज, पुणे।

Posted By: Inextlive