PATNA (22 Sept): पटना के कोतवाली थाना के पास शुक्रवार को पूर्व सांसद मो। शहाबुद्दीन के राइट हैंड मो। तबरेज की हुई हत्या खुलासा हो गया है। तबरेज हत्या वर्चस्व और जमीन के विवाद में हुई। हत्या की साजिश की बुनियाद एक माह पूर्व जहानाबाद में पड़ी। घटना को बाइक सवार बबलू और गुड्डू खान ने अंजाम दिया। शनिवार को जहानाबाद से गिरफ्तार नामजद अभियुक्त तारिक मलिक ने यह जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई नीले रंग की पल्सर बाइक एलआइसी ऑफिस के पास से बरामद की है। हत्या में शामिल अन्य आरोपितों और शूटरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

बबलू ने तबरेज को दी थी धमकी

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि तारिक मलिक ने पूछताछ में बताया कि बबलू और गुड्डू का तबरेज से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व तबरेज ने बबलू को बिहार छोड़ने की धमकी दी थी। बबलू ने इस पर तबरेज को रास्ते से हटने की धमकी दी थी। तारिक ने बताया कि जहानाबाद में प्लॉट और फुलवारीशरीफ में अपार्टमेंट निर्माण को लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा था। धमकी की बात पर दोनों तरफ से जहानाबाद और फुलवारीशरीफ में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।

एक माह पहले रची थी साजिश

तबरेज को रास्ते से हटाने के लिए एक माह से योजना बनाई जा रही थी, लेकिन उसके साथ हर समय बॉडीगार्ड होता था। वह अकेले कहीं आता-जाता नहीं था। कई दिनों तक रेकी के बाद पता चला था कि अक्सर वह शुक्रवार को नमाज पढ़ने कोतवाली के पास गाड़ी से अकेले जाता था। शुक्रवार को बाइक सवार बबलू और गुड्डू पहले से कोतवाली के पास मौजूद थे और एक कार में सवार उनके दो साथियों ने तबरेज के नमाज अदा करने के बाद बाहर निकलने पर उनको जानकारी दी।

ऑटो से फरार हुए थे अपराधी

पुलिस ने दोनों बाइक सवार बदमाशों की घटनास्थल से कुछ दूरी की फुटेज निकाली। करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में एलआइसी ऑफिस के पास गली में बाइक सवार दोनों बदमाश दिखे। दोनों ने अपनी बाइक वहीं खड़ी कर दी और ऑटो में सवार होकर फ्रेजर रोड की तरफ निकल गए। पुलिस बाइक के नंबर की छानबीन कर रही है। एफएसएल की टीम भी एसएसपी ऑफिस पहुंच बाइक की छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बाइक का चेसिस नंबर आधा मिटा है और इंजन नंबर स्पष्ट नहीं है।

Posted By: Inextlive