- गिरफ्तार शूटर ने बताया आदेश के मर्डर के लिए मिली थी एक लाख रुपए की सुपारी

देहरादून, थाना रायपुर पुलिस ने आदेश हत्याकांड मामले में एक शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य आरोपी सचिन की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है। जांच में पता चला है कि वारदात में चार लोग शामिल थे। पुलिस पूछताछ में शूटर अमित ने बताया कि सचिन ने आदेश के मर्डर के लिए उसे एक लाख रुपए की सुपारी दी थी।

गुलरघाटी रोड पर किया था मर्डर

मंगलवार को बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर आदेश बालियान की बालावाला के गूलरघाटी रोड पर साथी दिनेश बालियान के प्लॉट पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में आदेश के रिश्ते में भाई सचिन तोमर निवासी ग्राम बिराल, थाना रमाला, बागपत का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि सचिन तोमर ने ही लेन-देन के चक्कर में आदेश के मर्डर का षड़यंत्र रचा। लिहाजा पुलिस सचिन तोमर की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खाक छान रही थी। मगर, शनिवार को इस हत्याकांड में शामिल शूटर अमित तोमर को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसआई संजय मिश्र ने बताया कि सचिन तोमर की तलाश की जा रही है। अमित तोमर हरिद्वार में एमए योगा का स्टूडेंट भी है। उसने हत्याकांड में शामिल दोनों शूटरों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive