-कदमा थाना एरिया का है मामला

-पुलिस पर पिस्तौल तानने का प्रयास

- एक मोटरसाइकिल को भी जब्त

-अवैध रूप से हथियार रखने का मामला

JAMSHEDPUR: कदमा थाने की पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस के साथ शास्त्रीनगर ब्लाक संख्या चार के निवासी मोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका सहयोगी मोहन ठाकुर भागने में सफल रहा। एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ कदमा थाना प्रभारी रास बिहारी लाल की शिकायत पर अवैध रुप से हथियार रखने का शिकयत दर्ज कराया है। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मोहित कुमार सिंह के खिलाफ पूर्व से कदमा समेत अन्य थाने में आठ से अधिक मामले दर्ज है। इनमें रंगदारी, आ‌र्म्स एक्ट, दंगा के मामले है। कदमा थाने से वह कई बार जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस को मिली जानकारी

पुलिस को रविवार की रात को जानकारी मिली थी कि रानीकुदर काली मंदिर के पास कुछ संदिग्ध युवक खड़े है और सभी नशे में है। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के पास पिस्तौल है। सूचना पर कदमा थाना प्रभारी गश्ती पार्टी के साथ रवाना हुए। कालीमंदिर के पास पुलिस जीप को देख सभी भागने लगे। मोटरसाइकिल सवार एक युवक को दबोच लिया। जो नशे में था। उसने पिस्तौल निकाल पुलिस पर तानने का प्रयास भी किया। युवक की गिरफ्तारी के बाद जानकारी हुई कि इनके द्वारा रानीकुदर पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल पंप भराने को लेकर विवाद भी किया गया था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के सहयोगी को भी पकड़ लिया जाएगा। लगातार छापामारी जारी है।

Posted By: Inextlive