DEHRADUN : प्रदेश में डेंगू का डंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. कोटद्वार के रहने वाले एक पेशेंट की फ्राईडे रात सिटी के सीएमआई हॉस्पिटल में मौत हो गई. इस प्रकार से राज्य में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो पहुंच गई है. इधर सैटरडे को राजधानी देहरादून में डेंगू के 27 नए मामले सामने आए जहां सीएमआई अस्पताल में तीन दून अस्पताल में नौ महंत इंद्रेश अस्पताल में 13 और सिनर्जी हॉस्पिटल में दो पेशेंट एडमिट किए गए हैं.


महंत में सबसे ज्यादा एडमिट हुएजानकारी के मुताबिक कालाबड़ (कोटद्वार) निवासी अशोक (30 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से बुखार से ग्रस्त था। खून की उल्टियां होने अशोक को 10 अक्टूबर को उसे कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके बाद डॉक्टर्स ने अशोक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अशोक को सीएमआई में एडमिट कराया गया, लेकिन फ्राइडे रात को अशोक ने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल प्रवक्ता के मुताबिक अशोक की मौत पर डेंगू की पुष्टि की गई है। 27 नए मामले आए अस्पताल में
सैटरडे को डेंगू के 27 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिन्हें शहर के कई हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। दून अस्पताल में देहरादून के चार, पौड़ी व हरिद्वार के एक-एक और यूपी के एक पेशेंट, जबकि एक ने जांच कराई। सीएमआई में तीन नए पेशेंट एडमिट किए गए। ऐसे ही सिनर्जी में एक देहरादून व पोंटा साहिब के दो मरीज भर्ती किए गए हैं। महंत इंद्रेश अस्पताल में सहारनपुर के दो, देहरादून के तीन, हरिद्वार के छह, विकासनगर, बिजनौर के एक-एक पेशेंट्स शामिल हैं। कुल मिलाकर हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पेशेंट्स की संख्या 63 तक पहुंच गई है। इधर, झबरेड़ा-हरिद्वार से विधायक हरिदास की पुत्री अनुराधा को सैटरडे को सीएमआई में एडमिट कराया गया। हालांकि अनुराधा की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Posted By: Inextlive