Meerut: कड़कती ठंड के साथ धुंध भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी धुंध में एक्सीडेंट भी होना संभव है. गढ़ रोड पर सिसौली के सामने इसी धुंध के चलते एक कैंटर ने ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे घोड़ा बुग्गी में टक्कर मार दी. जिसमें बुग्गी सवार युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी. करीब दो घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही. आश्वासन के बाद जाकर जाम खोला गया.


यह था मामला
कायस्थ बड्ढा का रहने वाला जाहिद (25) पुत्र लीले अपने साथी के साथ मंगलवार की सुबह करीब सात बजे घोड़ा बुग्गी में गुड़ लेकर शहर में  बेचने जा रहा था। सुबह के समय सड़क पर कोहरा बहुत अधिक था। जैसे ही वह मुंडाली थाना एरिया में सिसौली गांव के सामने पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार एक कैंटर ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए जाहिद की घोड़ा बुग्गी को रौंद डाला। जिसमें जाहिद के ऊपर कैंटर का पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया.

सड़क कर दी जाम
एक्सीडेंट के बाद कैंटर चालक कूदकर फरार हो गया। वहीं गांव के लोगों ने जब देखा कि मृतक पड़ोस के गांव का है तो उसकी सूचना उसके गांव वालों को दी। जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। दोनों ओर से एक भी गाड़ी गुजरने नहीं दी गई। गाडिय़ों को गांवों से घुमाकर निकाला गया। सूचना पर सीओ किठौर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां करीब दो घंटे लगातार सड़क जाम रही। मुआवजे की मांग और कार्रवाई को लेकर लोग डटे रहे। बॉडी घंटो सड़क पर पड़ी रही। आश्वासन के बाद जाकर लोग सड़कों से हटे और बॉडी को मोर्चरी भेजा गया.

Posted By: Inextlive