विद्युत तार से छूते ही झंडे में उतरा करंट, एक की मौत तीन युवक गंभीर

हरे बांस से बनाए गए झंडे को खड़ा करके ले जाते समय हुई घटना

PRAYAGRAJ: निशान के झंडे में उतरे करंट की चपेट में आने से कन्हैया लाल (50) की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है. हरे बांस से बनाए गए झंडे को लेकर सभी मंदिर जा रहे थे. मिन्नत पूरी होने वे काफी खुश थे. अचानक झंडा बिजली के तार से टच हो गया. तार से टच होते ही करंट झंडे में उतर आया. घटना से निशान की खुशी मातम में बदल गई. झुलसे हुए लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मातम में बदल गई खुशी

बहरिया के कनेहटी गांव निवासी कन्हैया लाल गौड़ पुत्र स्व. सीताराम मंगलवार शाम निशान चढ़ाने के लिए पास स्थित मंदिर जा रहे थे. बताते हैं कि निशान में शामिल दर्जनों लोग खुशी से झूम रहे थे. हरे बांस से बनाया गया झंडा कन्हैया लाल व तीन अन्य युवक पकड़े हुए थे. गांव के बाहर सड़क पहुंचते ही झंडा विद्युत पाल के हाईटेंशन तार से टच हो गया. इससे करंट झंडे में उतर आया. देखते ही देखते कन्हैयालाल मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कन्हैया लाल को एक दस वर्ष का बेटा है.

Posted By: Vijay Pandey