RANCHI : गुरूवार को झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित दूसरे स्किल समिट में 1,06,619 युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार देने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस मौके पर मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान उपस्थित थे, जबकि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी अध्यक्षता की। इस मौके पर एक दर्जन कंपनियों के साथ कौशल विकास को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्य समारोह दो बजे तक चला। इस क्रम में सभी अतिथियों ने दस-दस युवाओं को अपने हाथों नियुक्ति पत्र दिया।

17 देशों की रही भागीदारी

इस ग्लोबल समिट में कौशल विकास के 41 सेक्टरों से जुड़े 115 अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षित 15 हजार युवाओं के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग डेढ़ हजार महिलाओं ने शिरकत किया। समिट में 17 देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए वहां के राजदूत या उच्चायुक्त शामिल हुए। अभिनेत्री महिमा चौधरी, क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा, टीवी एंकर रोहित राव व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा उपस्थित थे।

युवाओं को किया मोटिवेट

इससे पहले, कार्यक्रम का संचालन क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा तथा टीवी एंकर रोहित राव ने युवाओं को मोटिवेशन देने के अंदाज में किया। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा भी आकर्षण के केंद्र रहे, जिन्होंने अपने क्रिकेट के अनुभवों को उपस्थित युवाओं से शेयर करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का खाने के बाद अपनी मेहनत और लगन से देश के लिए पहला हैट्रिक लेने का भी काम किया। अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कम समय में ही एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित युवाओं का मन मोह लिया।

इन देशों के राजदूत बने भागीदार

ट्यूनिशिया

वियतनाम

ब्रूनई

मॉरीशस

मेडागास्कर

पनामा

सर्बिया

घाना,

बुल्गारिया

दक्षिण कोरिया

म्यांमार

इंडोनेशिया

गेबॉन

इन कंपनियों के साथ हुआ करार

क म्पी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

सिनेडर इलेक्ट्रिक

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वेल्डिंग

ईस्ट ऑटो, फेस्टो, हिताची

भारतीय स्किल यूनिवर्सिटी-जयपुर

तथा सेंचूरियन यूनिवर्सिटी

इन स्किल डवलपमेंट सेंटरों की हुई लांचिंग

कोडरमा : सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना एक्सेल डाटा सर्विसेज

पलामू : सक्षम कौशल विकास योजना यूनिवर्सल आदर्श सेवा समिति

रांची: दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र ग्राम ट्रेनिंग इम्प्लायबिलिटी सर्विसेज

रांची: दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र टॉप्स गुरु सर्विसेज

जामताड़ा : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना इंडीनियर मीडिया

लोहरदगा : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पिपुल ट्री वेंचर्स

किस कंपनी में कितने को मिली नौकरी

दृष्टि एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी : 2,583

शापूरजी पालोनजी : 2,236

शाबरी इंटरप्राइजेज : 2,114

वेल्सपुन इंडिया : 2,000

सेवा सहयोग सेक्युरिटी एंड फैसिलटी : 1,944

फ्रांटियर नाइटर्स लिमिटेड : 1,922

अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल : 1,874

कृष्णा इंडस्ट्रियल लिमिटेड : 1688

ऐजीस लिमिटेड : 1,621

आरएम मैनपावर सर्विसेज : 1,556

कान्सेंट्रिक्स दक्ष सर्विसेज : 1,259

साहना क्लाथिंग कंपनी : 1,172

Posted By: Inextlive