- 251 किमी में बिछाई जाएगी सीवर लाइन, 400 कॉलोनियां होंगी कनेक्ट

आगरा। शहर के 22 वार्डो की 400 कॉलोनियों में 273 करोड़ से 251 किमी सीवर लाइन बिछायी जाएगी। दो वर्ष में एक लाख घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। ये जानकारी गुरुवार को नगर निगम के सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर नवीन जैन ने दी। मेयर ने बताया कि शासनस्तर पर इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसी योजना के तहत बिचपुरी, सदरवन व अलबतिया में दो नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जाएंगे। इसके सर्वे का काम पूरा हो चुका है।

2021 तक एक लाख सीवर कनेक्शन देंगे

मेयर ने बताया कि शहर में 2021 तक एक लाख सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे। अभी दो लाख तीस हजार दो सौ छत्तीस हाउस होल्ड पाए गए। वर्तमान में 42 प्रतिशत क्षेत्र में सीवर लाईन बिछी हुई है। शहर के विभिन्न वाडरें में सीवर लाइन डाली जा चुकी है, जिसमें 52000 घर सीवर प्रणाली से जुड़ जाएंगे। वेस्टर्न जोन प्रोजेक्ट के तहत 251 किमी सीवर लाइन से वर्ष 2021 तक 48000 घर और सीवर से कनेक्ट हो जाएंगे।

इन क्षेत्रों में होंगे सीवर के कनैक्शन

वार्ड 3 में जगदीशपुरा, भीमनगर, सैयदपाड़ा, लक्ष्मी नगर, विक्रम नगर, कबीर कुंज, रोडवेज कॉलोनी, काजीपाड़ा, अशोक गली, लाडली कटरा, पुलिस लाइन क्वार्टर, गढ़ी भदौरिया, चाणक्यपुरी, बोदला, कृष्णा कॉलोनी, अर्जुन नगर, रंजीतनगर, सिंधी कॉलोनी इसके अलावा वार्ड 27, 30, 34, 37, 67, 74, 76, 77, 40, 82, 86, 89, में सीवर लाइन बिछाई जाएगी।

आठ जोन में बांटा शहर

मेयर ने बताया कि आगरा को आठ सीवरेज जोन में बांटा गया है। विगत वर्षो में 581 किमी। सीवर की लाइन डाली जा चुकी है। जबकि 751 किमी। सीवर लाइन डाले जाने की जरूरत है। 251 किमी। लाइन बिछने के बाद शहर में सीवर की समस्या से निजात पायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि 42 प्रतिशत लाइन डाली जा चुकी है। 2021 तक हम 28 फीसदी लाइन डाल चुके होंगे। शेष 30 प्रतिशत के लिए हम सीएम और नगर विकास मंत्री से मिलने जा रहे हैं। इस दौरान नगर आयुक्त अरुण प्रकाश और मेयर ने नंदी गोशाला के और काजी हाउस के क्रियाकल्प के बारे में भी जानकारी दी।

Posted By: Inextlive