पंद्रह मार्च से चौदह अप्रैल तक खरमास, आज मीन राशि में प्रवेश करेगा सूर्य

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर में शहनाई की गूंज का सिलसिला थम गया है. पंद्रह मार्च को सुबह 5.55 बजे सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा. इसी के साथ खरमास शुरू हो जाएगा. फिर एक महीने तक खरमास लगा रहेगा. इस दौरान कोई शादी विवाह, गृह प्रवेश, गृह निर्माण सहित मांगलिक कार्य नहीं किए जा सकेंगे. ज्योतिषाचार्य पं. विद्याकांत पांडेय की मानें तो हिन्दू धर्म में जैसे श्राद्ध व चातुर्मास में शुभ काम करना अच्छा नहीं माना जाता है. वैसे ही खरमास के दौरान भी सभी तरह के शुभ कार्य वर्जित होते हैं.

खरमास का प्रारंभ

पंद्रह मार्च शुक्रवार को सुबह 5.55 बजे.

खरमास समाप्त

चौदह अप्रैल रविवार को दोपहर 2.25 बजे.

होलाष्टक भी हो गया शुरू

पुराणों के अनुसार होली से पहले आठ दिनों को होलाष्टक कहा जाता है. इसमें भी नामकरण संस्कार, गृह प्रवेश व नए वाहनों की खरीद जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं. साथ ही भद्रा की छाया रहेगी. उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वाचली ने बताया कि 14 मार्च की शाम पांच बजे से होलाष्टक शुरू हो गया है. होलाष्टक शुरू होते ही जगह-जगह होलिका को सजाने का काम तेज कर दिया जाएगा. इसी क्रम में 17 मार्च को रंग भरी एकादशी मनाई जाएगी. इसका प्रभाव बीस मार्च को रात 9.19 बजे होलिका दहन से पहले समाप्त हो जाएगा.

Posted By: Vijay Pandey