VARANASI: न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, बीएचयू के हेड डॉ। वीएन मिश्र की ओर से मिरगी पर बनाई गई फिल्म 'एक नया दिन' के इंग्लिश वर्जन का विमोचन किया गया। आइएमएस में डायरेक्टर प्रो। राणा गोपाल सिंह ने बुधवार को विमोचन किया। यह म्ब् मिनट की फीचर फिल्म है। इसके थ्रू मिरगी के प्रति अंधविश्वास व अज्ञानता को दूर करने की कोशिश की गई है। यह बताया गया है कि मिरगी का ट्रीटमेंट जादू टोना या झांड़-फूंक नहीं बल्कि दवाइयां हैं। इंडिया में लगभग क्0 लाख लोग मिरगी से इफेक्टेड है। फिल्म का प्रदर्शन ख्0 कंट्रीज व भारत के ख्0 स्टेट्स में हो चुका है। ख्8 जून से फ् जुलाई तक स्टॉकहोम (स्वीडेन) में होने वाले यूरोपियन मिरगी सम्मेलन में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो। मांडवी सिंह, प्रो। टीपी चतुर्वेदी, प्रो। सीबी झा व डॉ। एनके अग्रवाल प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive