श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण का काम लगातार जारी है। मुख्यसचिव दीपक कुमार के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को प्रदेश के 452 स्कूलों में एक साथ निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में दिनभर की गतिविधियां, शिक्षक-छात्र उपस्थिति से लेकर साइकिल मद में हुए खर्च की जानकारी ली गई। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार की देर रात एक पत्र जारी कर सभी जिलों के चार-चार स्कूलों के साथ ही अलग-अलग प्रखंडों के तकरीबन तीन सौ स्कूलों के औचक निरीक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

निर्देश पर बुधवार को स्कूल खुलने के पन्द्रह मिनट पहले ही संबंधित स्कूलों में तैनात किए गए अफसरों की टीम पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान तैनात अधिकारियों ने स्कूल में प्रार्थना सत्र से लेकर स्कूल के समापन तक समय बिताया। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि जिला और प्रखंडों से निरीक्षण रिपोर्ट आज से कल के बीच में मुख्यालय आएगी। यहां बता दें कि स्कूलों, थानों के साथ ही सरकारी महकमों की कार्य संस्कृति सुधारने के इरादे से मुख्यसचिव के निर्देश पर लगातार औचक निरीक्षण हो रहे हैं।

Posted By: Inextlive