कल पूरे प्रदेश में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का जन्‍म दिन धूमधाम से मनाया गया लेकिन बदायूं जिले में जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम के भतीजे सांसद धर्मेंद्र यादव के कंबल वितरण प्रोग्राम में भगदड़ मच जाने से एक महिला की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गये. जिससे अब इस जश्‍न पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. हांलाकि पुलिस महिला की मौत हार्ट अटैक पड़ने से बता रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले को विधानसभा में उठाने का दम भर रही है.


कंबल लेने में मची भगदड़


बंदायू में जन्मदिन की खुशी में हुए उनके सांसद भतीजे धर्मेद्र यादव ने कंबल बांटने का कार्यक्रम रखा. कार्यक्रम बिसौली विधानसभा क्षेत्र के मदनलाल इंटर कॉलेज में आयोजित हो रहा था. कंबल बांटने का काम उनके सांसद भतीजे धर्मेंद्र यादव कर रहे थे. नेता जी के बर्थ डे के मौके पर कंबल मिल रहा था इसलिए वहां मौजूद हर शख्स कंबल हासिल कर लेना चाहता था. तभी कुर्सी पर आगे बैठी लगभग 55 वर्षीया महिला सावित्री देवी भीड़ में गिर गई और लोग धक्का मुक्की कर उनके ऊपर से निकलने लगे, जिससे उनकी मौत हो गई. जहां महिला की मौत के बाद अब समाजवादी पार्टी अपने बेतुके बयान देने में जुटी है. वहीं पुलिस प्रसाशन तो जांच से पहले ही मौत को दिल का दौरा बताकर मामला रफा दफा करने की कोशिश कर रही है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी.कौन होगा जिम्मेदार

जानकारी के मुताबिक बदायूं के मदन लाल इंटर कॉलेज में मुलायम के सांसद भतीजे धर्मेंद्र यादव ने 5 हजार कंबल बांटने की योजना बनाई थी, लेकिन मैदान में भीड़ तकरीबन दस हजार लोगों की जुट गई. कहा जा रहा है कि पांच हजार कंबल पाने के लिए दस हजार लोगों में होड़ मच गई. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी हरकत में आ गई है, आखिर इस मौत का जिम्मेदार किसे माना जाए. क्या बदइंतजामी के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार नहीं है. क्या धर्मेंद्र यादव ने ये आयोजन करने से पहले इसकी व्यवस्था के बारे में नहीं सोचा. बीजेपी का दावा है कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाकर इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करेगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh