चाइनीज कंपनी द्वारा बनाए गए OnePlus 2 स्‍मार्टफोन की मार्केट में काफी मांग हो रही है। अपने पहले हैंडसेट की अपार सफलता के बाद कंपनी का यह नया स्‍मार्टफोन धूम मचा रहा है। 27 जुलाई को लॉन्‍च हुए इस हैंडसेट का कस्‍टमर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

10 लाख रजिस्ट्रेशन
ज्ञात हो कि कंपनी ने अपने पहले हैंडसेट OnePlus 1 के करीब 15 लाख हैंडसेट बेचे थे। ऐसे में यह नया OnePlus 2 उससे कहीं ज्यादा आगे निकलता दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें तो OnePlus 2 के लॉन्च होने के 72 घंटों के अंदर ही 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह आंकड़ा काफी बड़ा भी हो सकता है।
5.5 इंच की है डिस्प्ले
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन OnePlus 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का v5.1 (Lollipop) ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.8GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही OnePlus 2 में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/64 जीबी की इंटरनल मेमारी की सुविधा मिलेगी।

13 एमपी का रियर कैमरा

कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट OnePlus 2 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो OnePlus 2 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। हालांकि बैटरी बैक-अप में यह खास है। इसमें आपको 3300mAH की बैटरी मिलेगी। कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें Sandstone Black कलर मिलेगा।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari