- डीएवी कॉलेज में ऑनलाइन और ऑफलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू करने की मांग

DEHRADUN: डीएवी कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को लेकर एबीवीपी ने विरोध दर्ज किया है. स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरीके से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा इस संबंध में 6 जून को मीटिंग बुलाई गई है.

स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी

डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना से मिलकर इसका विरोध किया. शुभम ने कहा कि ऑनलाइन एडमिशन से स्टूडेंट्स ज्यादा परेशान हो रहे हैं. एक तो साइबर कैफे संचालक इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, दूसरा गलती होने पर स्टूडेंट्स कॉलेज में भटक रहे हैं. शुभम ने कहा कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया से स्टूडेंट्स को कॉलेज आने की भी आवश्यकता नहीं है, जिससे कॉलेज से भी स्टूडेंट्स दूर हो रहे हैं. ऐसे में फिलहाल ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया बंद हो जानी चाहिए. और ऑनलाइन, ऑफलाइन एडमिशन दोनों तरह से एडमिशन प्रक्रिया शुरु होनी चाहिए.

Posted By: Ravi Pal