वेबसाइट पर जाकर वोटर आईडी की डिटेल्स में कर सकते हैं सुधार

आयोग ने जिला प्रशासन को दिए प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

Meerut। वोटर आईडी कार्ड देश में किसी भी व्यक्ति के लिए एक अहम पहचान पत्र है। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं तो वे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक सितंबर तक 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियान के दौरान हासिल कर सकते हैं, इसके अलावा ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प भी आयोग ने दिया है। इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से वोटर आईडी की डिटेल्स में सुधार भी कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन अप्लाई किए गए आईडी एप्लीकेशन का स्टेट्स भी ट्रैक कर सकते हैं। ऑनलाइन 6 स्टेप्स को पूरा कर वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते हैं।

ऑनलाइन करें सुधार

फ‌र्स्ट स्टेप

यूजर को नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) वेबसाइट पर जाना होगा। यहां 'करेक्शन ऑफ इंट्रीज इन इलेक्ट्रल रोल' विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके अलावा आप एनवीएसपी की साइट पर जाकर फॉर्म 8 भी भर सकते हैं।

सेकेंड स्टेप

अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करनी होगी। साथ ही अपनी बेसिक डिटेल्स भी भरनी होंगी।

थर्ड स्टेप

इसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे आना होगा और उस एंट्री पर क्लिक करना होगा जिसे आप बदलना चाहते हैं। इसमें आप एक से ज्यादा एंट्री भी टिक कर सकते हैं।

फोर्थ स्टेप

इसके बाद आप उससे जुड़ी संबंधित जानकारी या डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं।

फिफ्थ स्टेप

इसके बाद आपको बाकी की डिटेल्स भी भरनी होंगी। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

सिक्स स्टेप

इसके बाद आपको आपके मेल पर एप्लीकेशन की डिटेल्स आ जाएंगी। इन डिटेल्स से आप अपने एप्लीकेशन स्टेट्स को ट्रैक कर पाएंगे।

30 दिन का दावा

अपडेट होने के 30 दिन के बाद आपको नया वोटर आईडी रीसीव हो जाएगा। वहीं, अपना पुराना आईडी भी जमा करने की जरूरत नहीं है।

स्थापित होंगे कंट्रोल रूम

वोट बनवाने, वोटर लिस्ट की जानकारी समेत विभिन्न चुनावी सूचनाएं हासिल करने के लिए जनपद में 4 कंट्रोल रूम/सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

कंट्रोल रूम फोन नंबर

1-जिला निर्वाचन कार्यालय 0121-2665199

2-तहसील कार्यालय, मेरठ 0121-2423890

3-तहसील कार्यालय, मवाना 01233-274242

4-तहसील कार्यालय, सरधना 01237-236084

वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए ऑफलाइन फार्म 8 भरने के अलावा ऑनलाइन संशोधन भी भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर कर सकते हैं। आसान प्रक्रिया को अपनाकर जनसामान्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

राम चंद्र, एडीएम प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मेरठ

Posted By: Inextlive