- फॉर्म नंबर आठ भर कर ईआरओ ऑफिस में दे तो ठीक हो जाएगा कार्ड

- इलेक्शन को लेकर वोटर आई कार्ड बनाने और ठीक करने का चल रहा है सिलसिला

- हर विधान सभा एरिया के ईआरओ के ऑफिस में हो सकता है चेंज

PATNA : अगर अब तक आपने अपना वोटर आई कार्ड नहीं बनवाया है तो फौरन बनवा लीजिए। अगर बनवा चुके हैं और उसमें कुछ गड़बड़ी है तो फिर उसको सही भी फौरन करवा लीजिए। इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे-बैठे हीं अपना वोटर आई कार्ड ठीक करवा सकते है। इसके लिए आपको इलेक्शन कमिशन के वेबसाइट पर जाकर फॉर्म आठ भरना होगा। उसके बाद फॉर्म में दिए गए इंफार्मेशन के अकार्डिग नया कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन उसमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि अगर आपने अपनी ओर से गलत आवेदन दिया है तो फिर उसे ठीक करवाने में मुश्किल आएगी। यहीं नहीं अगर आप ऑफ लाइन यानि ऑफिस में जाकर ठीक करवाना चाहते हैं तो इसका भी काम हर विधान सभा एरिया में ईआरओ कर रहे है। जहां जाकर फॉर्म आठ अप्लाइ कर वोटर कार्ड में नाम, एड्रेस, फादर का नाम और एज सुधारवा सकते है।

ईपिक नंबर से स्टेटस का पता लगाते रहे

जब आप फॉर्म नंबर छह अप्लाइ करते हैं उस समय आपको एक ईपिक नंबर मिलता है। दस डिजिट के इस नंबर का यूज आप अपने वोटर कार्ड के स्टेटस देखने में कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर सिर्फ ELE लिखकर भ्म्म्77 पर एसएमएस करना है। यहीं नहीं अगर आपके पास बीएसएनएल का मोबाइल नंबर है तो टॉल फ्री नंबर क्9भ्0 पर कॉल करें। रेस्ट यूजर्स क्800फ्ब्भ्क्9भ्0 पर कॉल कर पता लगा सकते है। वहीं पटना मेन ऑफिस से किसी भी तरह की जानकारी के लिए 0म्क्ख्-ख्ख्0फ्7ख्भ् पर कॉल कर सकते है।

Posted By: Inextlive