prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में 68500 असिस्टेंट टीचर्स की नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का दूसरा रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। बुधवार की दोपहर दो बजे प्रक्रिया खत्म होने के बाद एनआइसी ने आवेदन करने वालों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय भेज दी है। इसके बाद गुरुवार की शाम तक वेबसाइट पर जिला आवंटन सूची जारी की जाएगी। ताकि उसी के अनुरूप संबंधित जिलों में काउंसिलिंग कराई जा सके।

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के जिला आवंटन के बाद 8 व 9 मार्च को काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि दूसरे रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उनकी लिस्ट एनआइसी से आ गई है, अब जिलों में मौजूद पद, आरक्षण व गुणांक और भारांक के आधार पर उन्हें जिला आवंटित किया जाएगा। यह सूची गुरुवार शाम तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive