दो महीनों के सूखे के बाद एक बार फिर से आॅनलाइन सेक्टर में नौकरियों की बरसात होने लगी है। एक रिपोर्ट के अनुसार जून में इम्लाॅर्इमेंट इंडेक्स 254 था जो जुलार्इ में बढ़कर 268 पर पहुंच गया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद ऑनलाइन सेक्टर में नौकरियां फिर से बढ़ने लगी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर के कारण नौकरियों में छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जून में आठ फीसदी और मई में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। माॅन्स्टर इम्लाॅइमेंट इंडेक्स के मुताबिक भारत में जुलाई के दौरान सूचकांक 268 पर था जबकि एक महीने पहले जून में यह 254 पर था। हालांकि साल दर साल देखा जाए तो नौकरियों में दो फीसदी की कमी आई है।प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में नियुक्तियां
जनवरी से जुलाई 2018 के दौरान छह महीनों में प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में 28 प्रतिशत ज्यादा नियुक्तियां देखी गई हैं। माॅन्स्टर डाॅट काॅम के एपीएसी और गल्फ के अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि घरेलू मांग में निरंतरता और निर्यात में बढ़ोतरी के कारण इन सेक्टरों में रोजगार के मौके आए हैं। रिटेल सेक्टर में भी नियुक्तियां बढ़ी हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन शाॅपिंग में डिस्काउंट और सीजन सेल खत्म हो सकता हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh